Ticker

6/recent/ticker-posts

थाना नागल में स्थानांतरण हुए निरीक्षक की विदाई व नवांगतुक थानाध्यक्ष का हुआ स्वागत

थाना नागल में स्थानांतरण हुए निरीक्षक की विदाई व नवांगतुक थानाध्यक्ष का हुआ स्वागत

रिपोर्ट एसडी गौतम

नागल-थाना नागल में शुक्रवार को स्थानांतरण हुए निरीक्षक रमेश चंद सिंह की विदाई व नवागंतुक थानाध्यक्ष राजकुमार चौहान का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

अपने स्थानांतरण पर भावुक होते हुए रमेश चंद्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने जो स्नेह उन्हें दिया है उसके लिए वह हमेशा आभारी रहेंगे, जनता से मिले स्नेह के कारण ही उन्हें पता ही नहीं चला कि इतना समय कैसे निकल गया। नवागंतुक थानाध्यक्ष राजकुमार चौहान ने कहा कि थाने में आने वाले गरीब व पीड़ित को बिना किसी सिफारिश के न्याय दिलाना और क्षेत्र में अच्छा वातावरण देना ही उनका उद्देश्य है। उन्होंने सभी से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि जनता के सहयोग के बिना पुलिस अधूरी है। इस अवसर पर उन्होंने प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों से संवाद कर सहयोग की भावना व्यक्त की। इस दौरान उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार, उपनिरीक्षक सुमन यादव, उपनिरीक्षक योगेंद्र चौधरी, उपनिरीक्षक रविकुमार, उपनिरीक्षक मुनफैत अली, उपनिरीक्षक राजाराम, व्यापार मंडल अध्यक्ष कपिल डावर, समाजसेवी रजनीश नौसरान, बिरमपाल प्रधान, राजकरण प्रधान, नईम प्रधान, शिवकुमार, विपिन हांडा, दीपक गुप्ता, राकेश पहलवान, दीपांशु प्रधान व थाना स्टाफ समेत आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बच्चों की प्रतिभा निखारने से उनके भविष्य उज्ज्वल बनेगा और वे विकसित भारत बनाने में सहयोगी बनेंगे-नेहा चौधरी