रामपुर मनिहारान ब्लॉक प्रमुख श्रीमती गीता रानी ने क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत कराने,मानक के अनुसार सड़क न बनाने वालों की जाँच कर कार्रवाही की माँग
रिपोर्ट डाँ ताहिर मलिक/अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-रामपुर मनिहारान ब्लॉक प्रमुख श्रीमती गीता रानी ने क्षतिग्रस्त सड़क का मुद्दा उठाते हुए सड़क की जाँच कराए जाने,मानक के अनुसार कार्य न करने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाही व सड़क की मरम्मत कराए जाने की माँग की है।
रामपुर मनिहारान ब्लॉक प्रमुख श्रीमती गीता रानी ने क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़क का मुद्दा उठाते हुए बताया कि हसनपुर चौराहे से रजबाहे की पटरी,पिलखनी, पहाँसू होते हुए रामपुर मनिहारान बड़गांव रोड पर हॉट मिक्स पद्धति से सड़क निर्माण कार्य जून 2025 में किया गया था।यह सड़क प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग सहारनपुर द्वारा बनाई गई थी।निर्माण कार्य पूरा होने के कुछ समय बाद ही ये सफक क्षतिग्रस्त होनी शुरू हो गई थी।जिस पर लीपापोती करते हुए लोक निर्माण विभाग द्वारा पैच बना कर मरम्मत कर दी गई थी।वर्तमान में यह सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है।इस कार्य में तारकोल की मात्रा अत्यधिक कम होने के कारण सड़क की परतें उखड़ रही हैं।जिसकी वजह से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है और जनता की नज़र में सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है।श्रीमती गीता रानी ने इस सड़क की जाँच किए जाने, सड़क को मानक के अनुसार न बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाही किए जाने व सड़क की मरम्मत कराए जाने की माँग की है।
0 टिप्पणियाँ