भारतीय किसान यूनियन टिकेत के किसानों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- भारतीय किसान यूनियन टिकेत के किसानों ने कलेक्ट्रेट परिसर में मासिक बैठक कर प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा
ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने सरकार पर आरोप लगाए की सरकार ने जो चुनावी वादे किए थे वह उन खतरा नहीं उतरी है, किसानों को महंगी बिजली मिल रही है खाद में किलत हो रही है,किसानों को खाद के लिए लम्बी लाइनों मे लगना पड़ता हैं, पेट्रोल डीजल का टैक्स काम किया जाए किसी कुछ भी न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी को कानून दर्ज किया जाए फसल बीमा योजना में सुधार किया जाए, आवारा पशुओं के लिए गांव मे गो आश्रय स्थल सुचारू रूप से संचालित हो, किसानों का कन्या मूल्य ₹450 प्रति क्विंटल मिलना चाहिए भूमि अधिग्रहण को लेकर भी किसानों ने सरकार पर निशाना साधा, सहारनपुर के डीएम कार्यालय भारतीय किसान यूनियन टिकेत द्वारा 17 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया किया गया मुख्यमंत्री के नाम जिला अधिकारी को मांग पत्र सोपा गया भारतीय किसान यूनियन के किसान नेट विनय चौधरी ने बताया कि किसने की काफी लंबे समय से मांगे चली आ रही है और आज उसी को लेकर भी भारी संख्या में जनपद के किस जिला कलेक्टर में इकट्ठा हुए और आगे की रणनीति बना रहे हैं कि सरकार को सबक सिखाने के काम किया जाएगा क्योंकि जो चुनावी वादे किए थे की सरकार में किसानों को पूरे नहीं हुए बिजली महंगी मिल रही है किसानों को घर में लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है भूमि अधिग्रहण को लेकर भी किसानों को उनका उचित मूल्य नहीं मिल पाया है, सरकार वादे कुछ करती है निभाति कुछ और है, इस सरकार में आज तक किसानों का गन्ना मूल्य ₹450 में प्रति कवंटल नहीं हो पाया है किसानों को खेती के लिए डीजल, खाद कीटनाशक दवाई मे टैक्स में छूट होनी चाहिए, किसान नेता ने सरकार पर सीधा हमला बोला, कहा चुनाव बिहार मे होने,वाला हैं,और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्र, नेता वहां जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं उत्तर प्रदेश का पेट्रोल डीजल फूंक रहे हैं कोई हिसाब किताब लेने वाला नहीं है बिहार कहां और उत्तर प्रदेश कहां चुनावी स्टंट है चुनावी वादे करते हैं इस सरकार मे सबसे ज्यादा भ्रष्टाचारी धोखाधड़ी हैं किसान क्या आम आदमी की समस्या कभी समाधान नहीं हो पता हर कर जिले में हर विभाग में पैसों के काम नहीं होता उन्होंने कहा कि किसान निधि ₹2000 आ रही है उसमें क्या किसान अपने बच्चों के कैसे पढ़ाएगा घर का कैसे खर्च चलेगा किसानों के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया तो इस बार सब किसान एकजुट होकर इस बार 2027 के चुनाव में इस सरकार के खिलाफ खड़े होंगे प्रदर्शन में मुख्य रूप से चौधरी विनय कुमार,अशोक चौधरी,संजय चौधरी,अरुण राणा,रघुवीर,अंकित,ऋषिपाल,प्रिंस चौधरी, मुकेश तोमर,नरेश स्वामी,बबलू आदि किसान मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ