Ticker

6/recent/ticker-posts

एशियन यूथ गेम्स के लिए सहारनपुर की बेटी किरन बनी भारतीय कुराश टीम की कोच

एशियन यूथ गेम्स के लिए सहारनपुर की बेटी किरन बनी भारतीय कुराश टीम की कोच

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-बहरीन में आयोजित होने वाले एशियन यूथ गेम्स के लिए सहारनपुर की बेटी किरन को भारतीय कुराश टीम का कोच नियुक्त किया गया है। एशियन यूथ गेम्स के लिए भारतीय कुराश टीम का कोच नियुक्त होने पर किरन को भारतीय कुराश एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि कपूर, महासचिव विक्रांत कुमार आदि ने शुभकामनाएं देकर खुशी व्यक्त की। 

भारतीय कुराश एसोसिएशन के महासचिव विक्रांत कुमार ने बताया कि युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किरन को बहरीन में आयोजित एशियन यूथ गेम्स 2025 के लिए भारतीय टीम के कोच के रूप में नियुक्त किया गया है। एशियन यूथ गेम्स के लिए भारतीय कुराश टीम के साथ कोच किरन बहरीन पहुँच गई हैं। भारतीय कुराश एसोसिएशन के महासचिव विक्रांत कुमार ने बताया कि यह हमारे प्रदेश एवं जिले के लिए अत्यंत गौरव की बात है कि एशियन यूथ गेम्स में कुराश खिलाड़ी कोच किरन के मार्गदर्शन में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। किरण की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर भारतीय कुराश एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि कपूर, महासचिव विक्रांत कुमार, प्रवीण चौधरी, पूजा त्यागी, मोहित, अंतरिक्ष, अंशुल, अरुण, कृष्ण कांत, दिव्यांश, निकिता जैन आदि ने शुभकामनाएँ दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बच्चों की प्रतिभा निखारने से उनके भविष्य उज्ज्वल बनेगा और वे विकसित भारत बनाने में सहयोगी बनेंगे-नेहा चौधरी