Ticker

6/recent/ticker-posts

अम्बाला रोड से देहरादून रोड तक ओवर ब्रिज बनवाएं

अम्बाला रोड से देहरादून रोड तक ओवर ब्रिज बनवाएं 

पार्षदों ने भी दिए अनेक मूल्यवान सुझाव 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- विकसित उत्तर प्रदेश के लिए पार्षदों ने भी अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उपसभापति मयंक गर्ग ने पांवधोई नदी को स्वच्छ कर उसका सौंदर्यीकरण कराने, ज्योति अग्रवाल ने स्वास्थय सेवाओं में सुधार और स्वच्छता पर ध्यान देने, दीपक रहेजा ने वार्डो में कार पार्किंग की व्यवस्था तथा खाली प्लाटो की चारदीवारी कराने, सुभाष चंद ने वार्डो में कार्याे के मेंटीनेंस पर ध्यान देने, मंसूर बदर ने ई-रिक्शाओं के रुट निर्धारित करते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार तथा मछली बाजार को एक ही ॅस्थान पर शिफ्ट कराने, सीमा कात्यायनी ने सरकारी जमीनों से कब्जे हटवाने तथा सफाई कर्मचारियों की कमी पूरा करने का सुझाव दिया। 

इसके अलावा पार्षद सुखबीर ने स्वच्छता अपनाने, मोहर सिंह ने नालों से पानी की निकासी ठीक कराने, राजू सिंह ने जो भी निर्माण कार्य शुरु हो उन्हें शीघ्र पूरा कराने, अनिल गर्ग ने दिल्ली रोड के दो बडे़ तालाबों का विकास और सौंदर्यीकरण कराने, राजू सिंह ने अम्बाला रोड से देहरादून रोड तक ओवर ब्रिज बनवाने, दिग्विजय चौहान ने व्यापारी सहयोग से अतिक्रमण हटवाने तथा वेंडिंग जोन चिन्हित कर शहर में रेहड़ियों की व्यवस्था दुरुस्त करने, पार्षद प्रतिनिधि राकेश कल्याण ने भी चौराहों पर ठेलियां व्यवस्थित कराने, विनोद सैनी ने तालाबों और सड़कों से अतिक्रमण हटवाने, इक्षु ने सरकारी स्कूलों को भी प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर विकसित करने,सईद सिद्दकी ने सफाई कर्मचारी भर्ती करने, मौ. जफर ने सहारनपुर का हुनर बाहर जाने से रोकने के लिए नये उद्योग लगवाने, अनिल शर्मा ने 32 गांवों में पानी निकासी की ओर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया। पार्षद वीरेंद्र उपाध्याय व मौ. आसिफ ने भी सुझाव दिए।  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बच्चों की प्रतिभा निखारने से उनके भविष्य उज्ज्वल बनेगा और वे विकसित भारत बनाने में सहयोगी बनेंगे-नेहा चौधरी