Ticker

6/recent/ticker-posts

मौलाना कल्बे जव्वाद पर हुआ क़ातिलाना हमला, आपसी सौहार्द पर आघात-साकिब

मौलाना कल्बे जव्वाद पर हुआ क़ातिलाना हमला, आपसी सौहार्द पर आघात-साकिब 

रिपोर्ट नदीम निजामी

नकुड़-लखनऊ में शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद पर हुए हमले की हमसफर सामाजिक संस्था ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

संस्था के अध्यक्ष डॉ. साकिब खान हाल ही में अपने सहयोगियों संग लखनऊ पहुंचे। जहां उन्होंने मौलाना कल्बे जव्वाद के आवास पर जाकर उनका हालचाल जाना तथा घटनाक्रम पर चिंता व्यक्त की। डॉ. खान ने कहा कि इस तरह की घटनाएं समाज की एकता और सौहार्द पर आघात करती हैं, अतः प्रशासन को दोषियों के खिलाफ तत्काल  प्रभाव से कार्यवाही करनी चाहिए। इससे पूर्व संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्य नकुड़ नगर के मौहल्ला अफगानान स्थित संस्था कार्यालय पर एकत्र हुए।  बैठक में मौलाना पर हुए हमले की घोर निंदा करते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। विदित हो कि बीते दिनों लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में मौलाना कल्बे जव्वाद पर उस समय हमला कर दिया गया था, जब वे करबला अब्बास बाग में अतिक्रमण की स्थिति का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने उनकी गाड़ी पर ईंट पत्थर बरसाते हुए शीशे तोड़ दिए थे, जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भैयादूज