Ticker

6/recent/ticker-posts

थानाध्यक्ष ने पटाखा बाजार की व्यवस्था परख दिए सख्त निर्देश, अग्निशमन अधिकारी ने भी किया मुआयना

थानाध्यक्ष ने पटाखा बाजार की व्यवस्था परख दिए सख्त निर्देश, अग्निशमन अधिकारी ने भी किया मुआयना

रिपोर्ट एसडी गौतम

नागल-कस्बे के भाटखेड़ी रोड पर लगाए गए अस्थाई पटाखा बाजार में पहुंचकर थानाध्यक्ष ने व्यवस्था परखी और दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए। 

सोमवार को भाटखेड़ी रोड स्थित सब्जी मंडी में लगाए गए पटाखा बाजार का निरीक्षण करने पहुंचे थानाध्यक्ष राजकुमार चौहान ने दुकानों का निरीक्षण करते हुए दुकानदारों से लाइसेंस चेक करते हुए विद्युत उपकरणों को हटवाया और पटाखा बाजार के आसपास धूम्रपान न करने व नाबालिग से पटाखा बिक्री न कराने व आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जल व रेत की उचित व्यवस्था कर वाहनों को बाजार से बाहर रखने की सख्त हिदायत दी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रताप सिंह ने भी पटाखा बाजार पहुंचकर मुआयना किया। इस दौरान उपनिरीक्षक सुमन यादव, उपनिरीक्षक योगेंद्र चौधरी, आरक्षी सन्नी तोमर, आरक्षी तुलाराम सागर, आरक्षी धर्मेंद्र, समाजसेवी जोगेंद्र सैनी, प्रधान राकेश पहलवान, गगन अरोड़ा, डॉ. जगजीत सिंह, मनमोहन सिंह, विशाल प्रधान व अक्षय सैनी समेत आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

थानाध्यक्ष ने पटाखा बाजार की व्यवस्था परख दिए सख्त निर्देश, अग्निशमन अधिकारी ने भी किया मुआयना