डा अजय सिंह ,विनोद गुप्ता व प्रशांत खन्ना को दिया गया धन्वंतरि सम्मान
धनवंतरि का ऋणी रहेगा चिकित्सक समाज - डा अजय कुमार सिंह
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-महानगर के एक मात्र धनवंतरी देवालय में संपन्न हुए भगवान धन्वंतरि प्राकट्योत्सव में आयुर्वेदिक यज्ञ धन्वंतरि स्तुति और परिचर्चा के साथ कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों से जुड़े डॉक्टर्स को मोक्षायतन योग संस्थान और नेशन बिल्डर्स एकेडमी द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह में हृदयरोग विशेषज्ञ और मेडिग्राम सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के संस्थापक महापौर डॉ अजय कुमार सिंह को 2024-2025 और आयुर्वेद शल्यक डा विनोद कुमार गुप्ता व डायलिसिस विशेषज्ञ खन्ना नर्सिंग होम व मैटरनिटी सेंटर के निदेशक डॉ प्रशांत खन्ना को २०२५ -२६ का भगवान धन्वंतरि सम्मान प्रदान पद्मश्री स्वामी भारत भूषण, आईटीसी महाप्रबंधक संदीप शर्मा व वरिष्ठ चिकित्सक डा अशोक गुप्ता के हाथों प्रदान किया गया।
योग गुरु आदमश्री स्वामी भारत भूषण ने चिकित्सकों को वर्तमान धन्वंतरि बताते हुए कहा कि वही सभी चिकित्सा पद्धतियों का मूल हैं। जैसे सबसे पहले मानवता को आयुर्वेद (आयु का विज्ञान) देने वाले धन्वंतरि ने देव और असुर दोनों को ही चिकित्सा उपलब्ध कराई वही स्थिति आज के वैद्य और डॉक्टर्स की भी है जिन्हें सभी को भेदभाव रहित चिकित्सा उपलब्ध करानी होती है। उन्होंने धन्वंतरि जयंती को वास्तविक डॉक्टर्स डे बताया क्योंकि उनके अवतरण से पहले चिकित्सा का अस्तित्व ही नहीं था और कहा कि सही उपचार पाने के लिए चिकित्सक का सम्मान करना हमारे समाज की पुरानी रीति है क्योंकि शांत व प्रसन्न मन से ही सही इलाज संभव होता है। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए डा अजय कुमार सिंह ने कहा कि चिकित्सक समाज भगवान धनवंतरि का सदैव ऋणी रहेगा। इस समारोह में धन्वंतरि उपासना के लिए मौजूद वरिष्ठ फिजिशियन डा एस के मैनी और मनोरोग चिकित्सक अमरजीत पोपली को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने परिचर्चा को संबोधित भी किया। कार्यक्रम का संचालन अधिष्ठाता नन्द किशोर शर्मा ने किया।
0 टिप्पणियाँ