Ticker

6/recent/ticker-posts

मानकी ने सांपला को हरा क्रिकेट ट्राफी पर जमाया कब्जा

मानकी ने सांपला को हरा क्रिकेट ट्राफी पर जमाया कब्जा

एक माह से मानकी में चल रहा क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ संपन्न

विजेता टीम को ट्राफी व 11 हजार, उपविजेता को दिए सात हजार रुपये

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद -मानकी गांव में पिछले एक माह से चल रहा क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार को संपन्न हुआ। इसमें अंतिम मुकाबला मानकी और सांपला बक्काल की टीम के बीच हुआ। इसमें मानकी गांव की टीम ने सांपला को हराते हुए ट्राफी अपने नाम की।

फाइनल मुकाबले में सांपला बक्काल ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 12 ओवर में 106 रन का लक्ष्य मानकी की टीम के सामने रखा। जवाब में मानकी के खिलाड़ी शानदार खेलें, विशेष तौर पर जीवा की 55 रन की नाबाद पारी की बदौलत मानकी की टीम ने मात्र आठ ओवर में पांच विकेट खोकर जीत हासिल की। मैन आफ द मैच जीवा रहे। अंत में मुख्य अतिथि सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव सुशील गुर्जर और अहसान प्रधान ने विजेता टीम को ट्राफी और 11 हजार रुपये जबकि उपविजेता टीम को सात हजार रुपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी। मुख्य अतिथि सुशील गुर्जर ने कहा कि युवाओं को शिक्षा के साथ ही खेलों को भी जीवन में अपनाना चाहिए। खेलों में रोजगार के अवसर भी तलाशे जा सकते है। टूर्नामेंट आयोजक नदीम व साकिब ने आगंतुकों व खिलाडिय़ो का आभार जताया। इस मौके पर नदीम, मुख्तार, मुंतजिर प्रधान, कुंवर इफ्तिखार गाड़ा प्रधान, अरशद बीडीसी, डा. आशु गौर, शाकिब रशीद समेत गणगान्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

थानाध्यक्ष ने पटाखा बाजार की व्यवस्था परख दिए सख्त निर्देश, अग्निशमन अधिकारी ने भी किया मुआयना