Ticker

6/recent/ticker-posts

जमीयत के नशा मुखालिफ अभियान को दी जाएगी और धार

जमीयत के नशा मुखालिफ अभियान को दी जाएगी और धार

मुगलों वाली मस्जिद में हुई बैठक, सात एजेंडे हुए पास

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद-जमीयत उलेमा ए हिंद (अरशद मदनी) द्वारा समाज सुधार और नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को एक अहम बैठक का आयोजन हुआ। इसमें जमीयत के पदाधिकारियों ने अभियान को और अधिक धार देने के लिए सर्वसम्मति से सात एजेंडे पारित किए।

मोहल्ला पठानपूरा मुगलों वाली मस्जिद में आयोजित हुई बैठक में जमीयत उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के निर्देश पर समाज सुधार और नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को शहर से लेकर गांव-गांव व घर तक पहुंचाने के बारे में चर्चा की गई। जमीयत उलेमा ए हिंद के महासचिव मुफ्ती खादिम हुसैन कासमी ने बताया कि चर्चा के बाद बैठक में सात प्रस्ताव पारित किए गए हैं। जिनमें अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जोड़ना, हर गांव हर मोहल्ले में कमेटियों का गठन करना, अभियान को धार देने के लिए 12 सदस्य कमेटी का गठन करना आदि शामिल हैं। बैठक में अभियान के तहत आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों का संयोजक सर्वसम्मति से मुफ्ती खादिम हुसैन को बनाया गया। अध्यक्षता मुफ्ती मोहम्मद कोकब आलम कासमी ने की। कारी इकरार अहमद, हाजी यासीन, मुफ्ती खुबैब, मुफ्ती इकबाल कासमी, मौलाना मोहम्मद बिलाल, मौलाना मोहम्मद आदिल, कारी आस मोहम्मद, कारी गुलफाम आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

थानाध्यक्ष ने पटाखा बाजार की व्यवस्था परख दिए सख्त निर्देश, अग्निशमन अधिकारी ने भी किया मुआयना