Ticker

6/recent/ticker-posts

सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के बच्चों ने सैनिकों संग मनाई दीपावली

सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के बच्चों ने सैनिकों संग मनाई  दीपावली

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में दीपावली महोत्सव बड़े ही धूमधाम व उल्लास हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा लक्ष्मी पूजन से हुआ। बच्चों ने लक्ष्मी-गणेश की आकर्षक वेशभूषा धारण कर सभी का मन मोह लिया।

विद्यालय प्रांगण में आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, दीया सजावट, मोमबत्ती सजावट तथा रंगोली प्रतियोगिता जैसी विविध गतिविधियों में बच्चों ने अत्यंत उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी सृजनात्मकता और कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पूरे विद्यालय परिसर को दीपों और रंग-बिरंगी सजावट से भव्य रूप में सजाया गया, जिससे वातावरण आनंद और उमंग से भर उठा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा विद्यालय की एक अनूठी सामाजिक पहल, जिसके अंतर्गत छात्रों ने रिमाउंट डिपो क्षेत्र स्थित सैनिकों के आवास पर जाकर उन्हें दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं तथा आतिशबाजी के हानिकारक प्रभाव का हमारे स्वास्थ्य हर पड़ने वाले प्रभाव को एक नाटक के द्वारा प्रस्तुत किया।बच्चों ने मिठाइयाँ, शुभकामना कार्ड और स्नेह भेंट कर भारतीय सैनिकों के प्रति अपना आभार और सम्मान व्यक्त किया।  इस पहल ने बच्चों में देशभक्ति, सेवा भावना और कृतज्ञता के मूल्यों को सशक्त किया। साथ ही, इस अवसर ने उन्हें यह समझने का अवसर दिया कि समाज की सुरक्षा में सैनिकों का योगदान कितना महत्वपूर्ण है, और कैसे हमें अपने त्योहारों की खुशियाँ बाँटकर अपने कर्तव्यों एवं परंपराओं का सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम में सेन्ट्रल कमांडर लवदीप सिंह यादव,डिप्टी कमांडर कर्नल आर. एस. यादव, एस. वी. ओ. लेफ्टिनेंट कर्नल निशांत राणा,कैप्टन अरोमल आर. तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री विवेक मिनोचा, प्रबंधक श्री नितिन गर्ग, कोषाध्यक्ष श्री आशीष गर्ग , श्री कार्तिक खुराना, श्रीमती काजल खुराना, श्री अभय गौरव सिंघल,विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती दीपाली गुप्ता, समस्त अध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

बच्चों की प्रतिभा निखारने से उनके भविष्य उज्ज्वल बनेगा और वे विकसित भारत बनाने में सहयोगी बनेंगे-नेहा चौधरी