हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भैयादूज
बहनों के घर कोथली लेकर पहुंचे भाई, बहनों ने तिलक लगा की लंबी आयु की कामना
भैयादूज पर बसों और ट्रेनों में रही भारी भीड़, हाईवे पर लगा रहा निजी वाहनों का तांता
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद-भाई-बहन के पवित्र प्यार का पर्व भैयादूज नगर व देहात में श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। बहनों के घर कोथली लेकर पहुंचे भाइयों के तिलक कर बहनों ने लंबी आयु की कामना की। भैयादूज पर बसों और ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ रही।
भैयादूज का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। लेकिन बुधवार शाम से ही भाइयों द्वारा कोथली लेकर बहनों के घर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। भैयादूज के चलते रोडवेज व प्राइवेट बसों और ट्रेनों में भारी भीड़ रही। जिसके चलते अधिकतर लोगों ने अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए निजी वाहनों का प्रयोग किया। जिसके चलते हाईवे पर वाहनों की कतारें लगी रहीं। गुरुवार को बहनों ने अपने भाइयों की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा तथा कथा सुनने के बाद कोथली लेकर ससुराल पहुंचे भाइयों के माथे पर तिलक लगाया। वहीं भाइयों ने भी अपनी बहनों की रक्षा का संकल्प लेते हुए उन्हें उपहार भेंट किए। भैयादूज पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सतर्क रहा। नगर के चौक चोराहों के अलावा बस स्टेंड व रेलवे स्टेशन के बाहर भी पुलिस बल तैनात रहा।
0 टिप्पणियाँ