रंग बिरंगी रोशनी से नहाया सहारनपुर
धूमधाम से मनी दीपावली चारों ओर रोशनी ही रोशनी
रिपोर्ट-रवि बख्शी
सहारनपुर- दीपावली पर परंपरागत तरीके से हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया! शाम होते ही नगर सहारनपुर रोशनी से नहा उठा रंग बिरंगी चाइनीस झालरे एवं लाइटों से मकान व प्रतिष्ठान प्रकाश में दिखाई दिए
जनपद में दीपावली पर परंपरागत तरीके से हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया आध्तिशबाजी का शोर वातावरण में गूँजता रहा घर एवं प्रतिष्ठान दीपों से जगमगा उठे !सभी ने विशेष पूजा अर्चना की लोगों ने आपस में एक दूसरे का मुंह मीठा कराया! बाजारों में मिष्ठान की दुकानों पर ग्राहकों के भीड़ उमड़ पड़ी मिठाई के अलावा गणेश लक्ष्मी जी की मूर्तियों की खरीदारी ज्यादा हुई वही बच्चों का उत्साह पटाखे की दुकानों की ओर था शाम होते ही पूरा नगर रोशनी से जगमग हो गया तरह-तरह के आकर्षण झालरों लाइटों के अलावा मकान में दिए कि लो प्रकाश फेरती रही! सुभाष नगर, लक्ष्मी नगर, घंटाघर नारायणपुरी, भूतेश्वर मंदिर की सजावट भी देखने लायक थी ;सुरक्षा को देखते हुए नगर में पुलिस भी मुस्तेद रही! अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक दीपावली पर सभी ने एक दूसरे को बधाई दीसभी लोग प्रकाश के त्यौहार का जश्न मनाने में मशगूल रहेपटेल नगर का नज़ारा भी देखने लायक थाबच्चों ने खूब आतिशबाजी छोड़ी
0 टिप्पणियाँ