नवजात की संदिग्ध मौत का मामला तूल पक्ड़ा
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-5 दिन के नवजात शिशु की संगिदध परिस्थितियों में हुई मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है आज मृतक बच्चे के पिता ने अधिकारियों पर सही जांच न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब वह उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जायेगा।
जीपीओ रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए गांव ज्ञानागढ़ निवासी मुनेश कुमार पुत्र बृजपाल सिंह ने बताया कि उन्होंने अपना नवजात शिशु बीमारी के चलते डॉक्टर तोमर के भर्ती कराया था उनका आरोप है कि गलत उपचार के कारण उनके बच्चे के मृत्यु हुई है इसके जिम्मेदार डॉक्टर तोमर एवं उनका स्टाफ है। मुनेश कुमार ने बताया कि उनके द्वारा इस संबंध में जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक थाना जनक पुरी पुलिस मुख्यमंत्री पोर्टल एवं स्वास्थ्य महानिदेशक लखनऊ तक को शिकायत की गई है लेकिन आज 40 दिन बीत जाने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई है उन्होंने कहा कि डॉ तोमर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए अन्यथा वह उच्च न्यायालय से उन पर केस दर्ज करेंगे।भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमर त्यागी ने चेताया कि यदि पीड़ित को न्याय नहीं मिला तो सीएमओ कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। वहीं भावाधस के राष्ट्रीय संचालक अजय बिरला ने कहा कि मानव जीवन से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। इस मौके पर व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सिराज अहमद व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ