Ticker

6/recent/ticker-posts

जनमंच सभागार में आयोजित हुई भारतीय शिक्षा बोर्ड की मण्डलीय बैठक

जनमंच सभागार में आयोजित हुई भारतीय शिक्षा बोर्ड की मण्डलीय बैठक 

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जनमंच सम्मागार में आयोजित हुई  भारतीय शिक्षा बोर्ड की बैठक । बैठक में डा.एन पी सिंह चेयरमैन भारतीय शिक्षा बोर्ड,अटल कुमार राय  आईएएस मंडल आयुक्त मुख्य अतिथि, व मनीष वंसल जिलाधिकारी सहारनपुर , संयुक्त शिक्षा निदेशक  राणा सहस्रांशु कुमार 'सुमन' ,जिला विद्यालय निरीक्षक डा.अरविन्द कुमार पाठक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा.कोमल ,विशिष्ट अतिथि रहे । सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने मिलकर वेद मन्त्रों के साथ दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ । गोष्ठी में मुख्य वक्ता एन पी सिंह चैयरमेन भारतीय शिक्षा बोर्ड सेवानिवृत आईएएस ने विस्तार से समस्त मण्डल से पधारे विद्यालयों के प्रबंधकों/ प्राचार्यों/ प्रतिनिधियों से विस्तार से भारतीय शिक्षा बोर्ड की आवश्यकता के बारे में विस्तार  से चर्चा की । 

श्री सिंह ने कहा कि आधुनिक पाश्चात्य शिक्षा के परिवेश में शिक्षा में भारतीय संस्कृति और संस्कारों का अभाव है हमारे भारत में लगातार छात्र छात्राओं का नैतिक पतन हो  जा रहा है तथा भारतीय शिक्षा बोर्ड की मूल भावना है बच्चों को भारतीय संस्कृति, वेद, शास्त्र , उपनिषद, गीता आध्यात्मिक शिक्षाओं के साथ आधुनिक कंप्यूटर साइंस व प्रकृति के मूल से जोड़कर गुणवत्तापूर्ण व  संस्कारयुक्त ,चरित्रवान बनाना है ।  इसके लिये भौतिकतावादी चकाचौंध से मानस का विचार परिवर्तन करना होगा।  इसके लिए सभी से निवेदन किया गया यदि भारत को सशक्त और विश्व गुरु बनाना है तो अपने विद्यालयों को भारतीय शिक्षा बोर्ड से सम्वद्ध करें । मुख्य अतिथि के रूप में अटलकुमार मंडल आयुक्त ने अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चों को संस्कार देने का काम सर्वाधिक माता-पिता और आदर्श शिक्षक का होता  उसको एक माहौल भी प्रभावित करता है इसलिए हमें बड़ी-बड़ी  फैसिलिटी युक्त इमारतों के विद्यालय की ओर अधिक आकर्षित नहीं होना है और प्राचीन वैदिक संस्कृति की ओर लौटना है अतः भारतीय शिक्षा बोर्ड संस्थान से विद्यालय जोड़ कर बच्चों को प्रवेश दिलायें । गोष्ठी का संचालन सुनील शास्त्री राज्य प्रभारी भारत स्वाभिमान ने किया पतंजलि परिवार से विपिन जी राज्य प्रभारी पतंजलि व दयाशंकर आर्य राज्य प्रभारी पतंजलि किसान सेवा समिति राज्य एवं जिले के पदाधिकारी/कार्यकर्ता प्रमुखता: आदरणीय  चेतराम जी,स्वामी कृष्णानन्द जी,अशोक मलिक ,पवन राठौर आदित्य यादव,ब्रजमोहन जी,संन्यासी सुरिक्षत जी,सचिन कुमार, अरविंद जी , वीरेंद्र पंवार,राकेश चौधरी,केपी सिंज्ञ, दिनेश रूपड़ी,प्रीतम सिंह,रविदत्त शरद,मुकेश कुमार समेत मंडल के लगभग 400 से अधिक विद्यालयों ने सहभागिता की । अंत मेंकार्यक्रम के संयोजक शिक्षक नेता डॉ अशोक मलिक ने आए अतिथियों  मुजफ्फरनगर शामली सहारनपुर जनपद से आए सभी स्कूल का आभार व्यक्त किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची ऊर्जा निगम की टीम को किया विरोध