स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची ऊर्जा निगम की टीम को किया विरोध
वाल्मीकि बस्ती पहुंची थी टीम, बैरंग लौटी
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद + स्मार्ट मीटर लगाने वाल्मीकि बस्ती पहुंची ऊर्जा निगम की टीम का लोगों ने विरोध किया। जिसके चलते टीम को बैरंग ही वापस लौटना पड़ा।
ऊर्जा निगम के जेई गुलशन झा के नेतृत्व में टीम स्टेट हाइवे स्थित वाल्मीकि बस्ती पहुंची। जैसे ही उन्होंने एक घर पर स्मार्ट मीटर लगाने की कोशिश की तो लोगों ने इसका विरोध कर दिया। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि स्मार्ट मीटर लगने से उनके बिल अधिक आएंगे। इसमें कनेक्टिविटी की समस्या होती है और बिजली बाधित बनी रहती है। तकनीकी खामियों के चलते यह मीटर सफल साबित नहीं हो रहा है। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। निगम की टीम ने बस्ती वासियों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने एक न मानी और विरोध करते रहे। बाद में टीम को मौके से वापस लौटना पड़ा।
0 टिप्पणियाँ