Ticker

6/recent/ticker-posts

शिवधाम मंदिर में श्रीरामकथा का शुभारंभ

शिवधाम मंदिर में श्रीरामकथा का शुभारंभ 

महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी के ओजस्वी प्रवचनों से भक्त हुए भावविभोर 

गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल बनी कथा - गुप्ता परिवार ने निभाई जजमान की भूमिका..

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर -शिवधाम मंदिर परिसर में आज से श्रीरामकथा का विधिवत शुभारंभ हुआ  कथा का आयोजन एनआरआई गुप्ता बंधुओं द्वारा नवनिर्माणाधीन मंदिर प्रांगण में कराया जा रहा है जो 1 नवंबर तक प्रतिदिन संध्या बेला में आयोजित होगी कथा का शुभारंभ विधिवत पूजन और मंगलाचरण के साथ हुआ जिसके पश्चात कथा वाचक निरंजन पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी जी महाराज ने जब अपने मुखारविंद से श्रीराम कथा का वाचन प्रारंभ किया, तो उपस्थित श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो उठे  

स्वामी कैलाशानंद गिरी जी ने अपने पहले दिन के प्रवचन में कहा श्रीराम केवल एक देवता नहीं, बल्कि मर्यादा, संयम और आदर्श के प्रतीक हैं जिस घर में राम का नाम होता है, वहाँ धर्म, नीति और प्रेम का वास होता है कथा सुनना मात्र पूजा नहीं, यह आत्मशुद्धि का माध्यम है उन्होंने कहा कि कलियुग में केवल नाम-स्मरण ही वह साधन है जिससे मानव मोक्ष के मार्ग को पा सकता हैकथा के प्रथम दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कथा का रसपान किया गुप्ता परिवार ने जजमान की भूमिका निभाई-जिसमें परिवार की माताजी अंगूरी देवी मुख्य जजमान रहीं कथा की शुरुआत गुप्ता बंधुओं द्वारा स्वामी जी का माल्यार्पण कर स्वागत से हुई- कार्यक्रम में शहर के कई संत-महंत, सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिक प्रतिनिधि मौजूद रहे- इस दौरान सहारनपुर की गंगा-जमुनी तहजीब की झलक भी देखने को मिली, जब वरिष्ठ पार्षद और नगर निगम के कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर ने भी कथा स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं में सहयोग दिया - भक्ति, आस्था और एकता का यह संगम पूरे सप्ताह तक भक्तों को श्रीराम के आदर्श जीवन से प्रेरित करता रहेगा

    

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

देर रात हुई मुठभेड़ में एक शातिर गौकश पुलिस की गोली से घायल, एक फ़रार।गिरफ्तार गौकश से एक तमंचा तीन कारतूस व एक बाईक बरामद।पुलिस आगे की कार्रवाही में जुटी