आई पॉइंट में लगे निशुल्क नेत्र जाँच शिविर मे डॉक्टर सफीना तबस्सुम ने लोगों के नेत्रों की जांच
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपर -आई पॉइंट में निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का उद्घाटन नेशनल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर असलम ने फीता काटकर किया सुबह 9:00 से दोपहर 2:00 बजे तक चले जाँच शिविर में सैकड़ो लोगों ने लाभ उठाया
देहरादून रोड स्थित अयोध्या पुरम में आई पॉइंट में एक निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर सफीना तबस्सुम ने सैकड़ो लोगों की निशुल्क नेत्रों की जांच की और दवाइयां चश्मे भी विपरीत किए डॉक्टर सफीना तबस्सुम ने बताया कि आई पॉइंट में हर माह निशुल्क नेत्र जांच का आयोजन किया जाता है जिसमें हम उन लोगों की जांच करते हैं जो आम दिनों में आकर अपनी जांच नहीं करा सकते हैं डॉक्टर सफीना तबस्सुम ने बताया कि आई पॉइंट में आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए भी विशेष इंतजाम है और यहां आकर किसी भी दिन अपना निशुल्क ऑपरेशन कर सकते हैं डॉक्टर सफीना तबस्सुम ने कहा कि हम अपनी आंखों का ध्यान खुद रखना चाहिए हमें ज्यादा देर तक मोबाइल या टीवी नहीं देखना चाहिए बच्चों को भी मोबाइल लैपटॉप ,कंप्यूटर, टीवी से दूर रखें क्योंकि क्योंकि आंखों की बीमारी में सबसे बड़ा कारण यही चीज है जरूरत पड़ने पर ही मोबाइल या लैपटॉप कंप्यूटर का इस्तेमाल करें डॉक्टर आपके बच्चों को या आपको चश्मा लगाने की सलाह दे तो आंखों पर चश्मा जरूर लगाए चश्मा लगाने पर शर्म महसूस ना करें क्योंकि आंखें अनमोल होती हैं समय-समय पर अपनी आंखों की जांच अपने डॉक्टर से जरूर कराए और उनकी सलाह लेते रहे
0 टिप्पणियाँ