कार के बोनट से लटके युवक को चार किलोमीटर से ज़्यादा ले जाने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने कार सहित किया गिरफ्तार।सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज न्यायालय के समक्ष भेजा
रिपोर्ट डाँ ताहिर मलिक/अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-कार के बोनट पर लटके युवक को चार किलोमीटर से ज़्यादा ले जाने वाले मामले में पुलिस ने कार्रवाही करते हुए एक युवक को कार सहित गिरफ्तार किया है।आरोपी युवक को न्यायालय के समक्ष भेज दिया गया है।
गौरतलब है कि बीती सोमवार को देर शाम नगर के रेलवे क्रॉसिंग के पास एक कार में पीछे से आई दूसरी कार ने टक्कर मार दी थी।जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी।इस दौरान मेरठ के सरधना निवासी मोहसिन पुत्र अबरार दूसरे पक्ष की कार का बोनट पकड़ कर खड़ा हो गया।लेकिन दूसरी कार के सवार लोगों ने गलती मानने की बजाए कार चला दी।मोहसिन कार के बोनट पर लटक गया।कार सवार लोगों ने दुस्साहस दिखाते हुए कार रोकने की बजाए कार की स्पीड बढ़ा दी।मोहसिन मदद के लिए कार रोकने और लोगों से बचाने की फरियाद करने लगा लेकिन कार चालक कार चलाता रहा और इसी तरह चार किलोमीटर से ज़्यादा दूर तक कार ले गया।उधर जब लोगों ने यह दृश्य देखा तो फौरन पुलिस को सूचना दी गई।कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर सत्येंद्र नागर ने फ़ौरन एक्शन लेते हुए एसआई ललित कुमार, कॉन्स्टेबल विक्रांत व हैड कांस्टेबल अनुज कुमार की पुलिस टीम को कार के पीछे भेजा और पुलिस टीम ने कार को रुकवाने में कामयाबी हासिल की।पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले आयी।पुलिस ने उक्त मामले में नीरज कुमार पुत्र राजकुमार निवासी नई बस्ती बहादुरगढ़ ज़िला झज्जर हरियाणा को गिरफ़्तार कर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज न्यायालय के समक्ष भेज दिया है।वहीं कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार में चार लोग सवार थे।वहीं कुछ का कहना है कि ये निर्दयता की हद थी।यदि मोहसिन का हाथ कार से छूट जाता तो उसकी जान भी जा सकती थी।
0 टिप्पणियाँ