डॉ.रुपेश कुमार बने सहारनपुर के मंडलायुक्त
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल किया है। शासन ने देर रात सहारनपुर मंडल में नए मंडलायुक्त अटल कुमार राय का ट्रांसफर किया गया है। उन्हें गृह सचिव बनाया गया है। उनकी जगह डॉ.रुपेश कुमार सहारनपुर भेजा गया है।
डॉक्टर रूपेश कुमार यूपी कैडर के 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। यह मूलरूप से हरियाणा के रहने वाले हैं। वह दरभंगा मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस भी हैं। उन्होंने आईएएस में 31 अगस्त 2009 को योगदान दिया था। फिलहाल वे उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत निगम और पावर कारपोरेशन ट्रांसमिशन लिमिटेड में प्रबन्धक निदेशक के पद पर है। नए साल की शुरुआत में अटल कुमार राय को योगी सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी थी। उन्हें पंचायती राज विभाग के निदेशक के साथ-साथ सचिव का दायित्व सौंपा गया था।
0 टिप्पणियाँ