सोशल मीडिया पर बाबा साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी से रोष, आजाद समाज पार्टी ने दी तहरीर
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद- संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने का मामला सामने आया है। एक युवक द्वारा वीडियो बनाकर बाबा साहब और संविधान पर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने के बाद वह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। घटना से अनुसूचित समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
इस मामले को लेकर आजाद समाज पार्टी (आसपा) के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा प्रभारी शौर्य आंबेडकर के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी और सख्त कार्रवाई की मांग की।शौर्य आंबेडकर ने बताया कि नितिन नामक युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट की है, जिसमें उसने डॉ. आंबेडकर, संविधान और अनुसूचित समाज के प्रति आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे कृत्य समाज में वैमनस्य फैलाने वाले हैं और किसी भी स्थिति में सहन नहीं किए जाएंगे।उन्होंने मांग की कि पुलिस तुरंत मामले की जांच कर आरोपी को गिरफ्तार करे और उस पर कठोर धाराओं में कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई व्यक्ति इस प्रकार का दुस्साहस न कर सके।इस संबंध में कोतवाली प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है, मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ