Ticker

6/recent/ticker-posts

सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख ठगे

 सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख ठगे

शामली निवासी पीडि़त ने पुलिस को तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद - सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर ग्रामीण से डेढ़ रुपये ठग लिए गए। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

जनपद शामली के थाना झिंझाना के गांव बसी चुंधियारी निवासी अजीम पुत्र नसीम मंगलवार को कोतवाली पहुंचा और पुलिस को तहरीर दी। बताया कि देवबंद क्षेत्र के गांव राजुपुर के एक व्यक्ति ने उसे सऊदी अरब में नौकरी दिलाने की बात कही थी। इसके लिए आरोपित ने दो महीने पहले उससे डेढ़ लाख रुपये लिए थे, लेकिन अभी तक उसे सऊदी अरब नहीं भेजा गया है। नौकरी नहीं लगने पर जब उसने आरोपित से अपने रुपये वापस मांगे तो उसके साथ गाली गलौज की गई। किसी भी तरह की कार्रवाई करने पर आरोपित ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। पीडि़त अजीम ने पुलिस से आरोपित के खिलाफ कार्रवाई कर उसके रुपये वापस दिलाए जाने की मांग की है। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। आरोपित को बख्शा नहीं जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मौलाना महमूद मदनी फिर बने जमीयत उलमा ए हिंद के अध्यक्ष।