डॉ. राम मनोहर लोहिया ने ताउम्र गरीबों, किसानों, मजदूरों और वंचितों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया-चौधरी अब्दुल वाहिद
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर- महान स्वतंत्रता सेनानी, समाजवादी चिंतक एवं विचारक डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर आज सपा कार्यकर्ताओं में उन्हें भावपूर्ण करते हुए उनके आदर्श और सिद्धांतों पर चलने का आह्वान किया और 2027 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनाने का संकल्प लिया।
अंबाला रोड स्थित सपा जिला कार्यालय उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने कहा सामाजिक न्याय, समानता और सशक्त लोकतंत्र के प्रहरी डॉ. राम मनोहर लोहिया ने ताउम्र गरीबों, किसानों, मजदूरों और वंचितों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया। उनका विचार और उनकी क्रांतिकारी सोच आज भी हमें अन्याय और शोषण के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा देती है।हम उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए एक न्यायसंगत, समतामूलक और समाजवादी भारत के निर्माण का संकल्प लें। उन्होंनेकहा समाजवादी पार्टी बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर डॉ. राममनोहर लोहिया और नेताजी के संघर्ष के रास्ते पर चलती है राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उनके बताए हुए रास्ते पर चल रहे हैं और पार्टी को मजबूत कर रहे हैंपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर विजेश शर्मा एवं वरिष्ठ नेता चौधरी अब्दुल गफूर ने कहा डॉ. लोहिया समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के लोकतांत्रिक अधिकारों की बात करते थे। उन्होंने कहा कि आर्थिक गैर बराबरी जाति-पाति राक्षस हैं और अगर एक से लड़ना है तो दूसरे से भी लड़ना जरूरी है। जाति समाज में असमानता को उत्पन्न करती है। जाति प्रथा के कारण ही समाज के निम्न वर्ग के लोग शोषण का शिकार होते हैं और उन्हें उन्नति के अवसरों से दूर कर देती है।प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला कार्यालय प्रभारी फैसल सलमानी ने कहा डॉ राममनोहर गरीब पिछड़े किसानों की राजनीति करते थे उन्होंने कहा था "पिछड़े पाये सौ में साठ" "जो जाती तोड़ेगा वही देश जोड़ेगा"श्द्धाजलि देने वालों में अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव जमाल साबरी महिला हसीन कुरैशी कायनात अमित कुमार सनी कुमार सोनी कुमार वेदपाल पटनी आदि मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ