सत्संग आयोजित कर एक कन्या का कराया विवाह, उज्जवल भविष्य की कामना
रिपोर्ट एसडी गौतम
सहारनपुर- संत शिरोमणी सतगुरु रविदास कथा मिशन ट्रस्ट द्वारा गांव पिलखनी में पांचवां वार्षिक सत्संग आयोजित कर एक सौभाग्यशाली कन्या का विवाह धूमधाम से कराया गया।
जानकारी देते हुए प्रथम कथावाचक श्री अरुण संवारे जी महाराज ने संगत को भाव विभोर करते हुए कहा कि मानव जीवन में इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं है आज सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के आशीर्वाद से सत्संग के माध्यम से एक सौभाग्यशाली कन्या का विवाह कर मन बड़ा आनंदित है क्योंकि इस मनुष्य जीवन में सेवाभाव सिमरन करना गुरु चरणों में बड़ा परोपकार है और ट्रस्ट समय समय पर इस प्रकार के आयोजन करता रहा है जिसमें आज विशाखा पुत्री प्रदीप निवासी मियानगी का रविकुमार पुत्र अतरसिंह निवासी चंदेना के साथ पूरे विधि विधान के अनुसार विवाह कराया गया। जिसको दान स्वरूप दहेज व शगुन देकर ससम्मान विदा किया गया। कार्यक्रम में बसपा नेता नरेश गौतम, सतेंद्र गौतम एडवोकेट, वरिष्ठ समाजसेवी जयराम गौतम, पूर्व प्रत्याशी अजब सिंह, सपा नेता एड. संजीव नौटियाल व एसडी गौतम पत्रकार ने संयुक्त रूप से श्री सांवरे द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य की प्रशंसा करते हुए नवयुगल जोड़े को शुभाशीष प्रदान किया। कार्यक्रम में महात्मा राजकुमार दास ब्रह्मचारी, महात्मा गुरुमुखदास ब्रह्मचारी, महात्मा बबलू दास व महात्मा सतीश दास ने भी नवविवाहित जोड़े के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ट्रस्ट अध्यक्ष मा. राजकुमार गौतम ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान डॉ. नवनीत, डॉ. ओमसिंह, डॉ. पंकज, श्रवण कुमार, सोनित दास, रवि, जयकुमार, तीर्थ, राजू, ज्ञानचंद, जनक, सुरेश, सुधीर, अवनीश, नीटू रविदासिया, चंद्रकिरण, संजय, मुकेश, अंशु, वंश, विक्की, मेहर, अतर सिंह व विकास कुमार समेत हजारों व्यक्ति मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ