ब्रेन बूस्टेबल के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने रचा नया इतिहास
इन्फ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सहारनपुर का नाम किया रोशन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर-सहारनपुर का नाम आज एक बार फिर शिक्षा जगत में स्वर्णाक्षरों में दर्ज हो गया, जब ब्रेन बूस्टेबल (Brain Boostable) के होनहार विद्यार्थियों ने अपनी विलक्षण प्रतिभा, अद्भुत एकाग्रता और तेज़ गणना कौशल से कई विश्व रिकॉर्ड्स बनाकर इन्फ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Influencer Book of World Records) में स्थान प्राप्त किया।
यह गौरवपूर्ण आयोजन ग्रैंड चमन पैलेस, बेरी बाग, सहारनपुर में अत्यंत भव्यता और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ, जिसमें विद्यार्थियों, अभिभावकों और गणमान्य अतिथियों की बड़ी संख्या उपस्थित रही।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन से हुई। दीप प्रज्वलन नगर विधायक राजीव गुम्बर, पूर्व मंत्री संजय गर्ग, समाजसेवी रश्मि टेरेंस, संपादक जयेश भट्ट, पत्रकार खेमचंद सैनी, एवं ब्रेन बूस्टेबल के डायरेक्टर अरिहंत जैन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम स्थल पर बच्चों की प्रतिभा को देखने के लिए उत्सुकता और जोश का माहौल रहा।इस अवसर पर गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में सहारनपुर के प्रमुख शिक्षाविद् और प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इनमें पंकज गर्ग जी (डायरेक्टर, मोंटफर्ट स्कूल), आयुष अग्रवाल जी (डायरेक्टर, डेलमांड स्कूल), रश्मि टेरेंस जी (डायरेक्टर,एरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी), शालिनी अरोड़ा जी (प्रिंसिपल,ग्लोबल डिस्कवरी स्कूल) तथा डॉ. अमित कुमार सेठी जी (प्रिंसिपल, ज्ञानकलश स्कूल ) तनवीर ,प्रमुख रूप से शामिल रहे।सभी अतिथियों ने ब्रेन बूस्टेबल के विद्यार्थियों की प्रस्तुति देखकर कहा कि बच्चों में जो आत्मविश्वास, अनुशासन और गति देखने को मिली, वह असाधारण है। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चे आने वाले समय में न केवल शहर, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन करेंगे।कार्यक्रम के दौरान कुल 28 विद्यार्थियों ने अपने-अपने क्षेत्र में रिकॉर्ड बनाकर अपनी अद्भुत प्रतिभा का परिचय दिया। तीन वर्षीय नन्हे विधान सिंघल ने विभिन्न देशों के झंडों की पहचान कर सबका मन मोह लिया और विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया। अभिनव सिंह ने 1 से 20 तक के वर्ग (Squares) मात्र 24 सेकंड में सुनाकर अपनी त्वरित गणना क्षमता से सबको चकित कर दिया।मायशा ने दोनों हाथों से एक साथ अलग-अलग पहाड़े 30 सेकंड में लिखकर एक अनूठा रिकॉर्ड बनाया, जबकि तृष्णा यादव ने मात्र 3 सेकंड में प्रत्येक घनमूल (Cube Root) हल कर दर्शकों की वाहवाही लूटी।वाणी कम्बोज ने दोनों हाथों से केवल 1 मिनट 30 सेकंड में एक सुंदर ड्रॉइंग तैयार कर रिकॉर्ड बनाया, वहीं रूद्र यादव ने A से Z तक देशों के नाम सिर्फ 8 सेकंड में सुनाकर सभी को प्रभावित किया।मानवी पंवार ने 1 से 20 तक के घन (Cubes) मात्र 23 सेकंड में सुनाकर नया रिकॉर्ड स्थापित किया।अबेकस श्रेणी में — अभिनव राणा, नव्या, दक्षु, अक्षत सिंघल, नक्श कुठार, दिव्यांशी, पिहू, चार्विक शर्मा, काशविका, भूमि गोयल, कृति गोयल, काव्या जैन, कृष्णव नारंग, लक्ष्य जिंदल, सहज मल्होत्रा, ईशान, कियारा यादव एवं कुबेर दीप सैनी — ने एक साथ केवल 60 सेकंड में 120 रो (Rows) के समान डिजिट्स वाले मौखिक प्रश्न हल कर एक अप्रतिम मानसिक गति और सटीकता का प्रदर्शन करते हुए नया विश्व रिकॉर्ड बनाया।इसी कार्यक्रम में झलक चावला ने 5 रो वाले जोड़-घटाव के 50 प्रश्न मात्र 5 मिनट में हल कर अपनी विलक्षण गणना क्षमता का परिचय दिया और एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया।इन सभी रिकॉर्ड्स की औपचारिक घोषणा और पुष्टि इन्फ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुख्य संपादक श्री जयेश भट्ट द्वारा की गई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा ब्रेन बूस्टेबल के विद्यार्थी न केवल गणना में तेज़ हैं, बल्कि उनमें ध्यान, आत्मविश्वास और अनुशासन का अद्भुत संयोजन देखने को मिला। यह संस्था वास्तव में बच्चों के मस्तिष्क विकास और नवाचार के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर रही है।”उन्होंने आगे कहा कि यह आयोजन आने वाले समय में सहारनपुर को शिक्षा और प्रतिभा के वैश्विक मानचित्र पर एक नई पहचान देगा कार्यक्रम के अंत में ब्रेन बूस्टेबल के डायरेक्टर श्री अरिहंत जैन ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और प्रशिक्षकों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा “यह उपलब्धि केवल ब्रेन बूस्टेबल की नहीं, बल्कि पूरे सहारनपुर और देश की शान है। हमारे विद्यार्थी यह साबित कर रहे हैं कि यदि सही प्रशिक्षण और प्रोत्साहन मिले, तो हर बच्चा एक ‘सुपरब्रेन’ बन सकता है। यह आयोजन बच्चों की मानसिक क्षमता, ध्यान शक्ति और गणना कौशल को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का माध्यम रहा है।”अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। बच्चों की उपलब्धियों पर अभिभावकों ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि ब्रेन बूस्टेबल जैसी संस्थाएँ वास्तव में नई पीढ़ी के सर्वांगीण विकास में क्रांतिकारी भूमिका निभा रही हैं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जहाँ तालियों की गड़गड़ाहट और गर्व के भावों के बीच विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का जश्न मनाया। इस अवसर पर रिया शर्मा, दीपिका कांबोज, प्रिया मित्तल, रुचिका सेठ , मीनाक्षी कांबोज, पलक राणा, डॉ आदित्य पंवार, विनीत ध्यानी, हनी वर्मा, ईशान गौर, ऋषभ जैन आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ