बेटियाँ भी संभाल सकती हैं कमान’ — मिशन शक्ति के तहत नूतन सैनी ने एक दिन के लिए संभाली SSP की जिम्मेदारी
मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत “एक दिन की पुलिस कप्तान” बनी छात्रा नूतन सैनी
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर आशीष तिवारी के निर्देशन में मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण और नेतृत्व विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक अनूठी पहल की गई। इस विशेष अवसर पर सरस्वती सदन इंटर कॉलेज, सहारनपुर की कक्षा 12वीं की मेधावी छात्रा नूतन सैनी “एक दिन का पुलिस कप्तान (SSP, सहारनपुर)”बनाया गया। गरिमामयी स्वागत व जिम्मेदारी का अनुभव
सुबह एक दिन की पुलिस कप्तान नूतन सैनी ने पुलिस कार्यालय पहुँचकर अपने दिन की शुरुआत की। निरीक्षक श्रीमती कुसुम भाटी द्वारा उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया और उन्हें पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया।इसके पश्चात *जनसुनवाई* के दौरान *नवनियुक्त पुलिस कप्तान नूतन सैनी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के साथ मिलकर पुलिस कार्यालय में आम नागरिकों की समस्याएंँ ध्यानपूर्वक सुनी तथा संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण हेतु दिशा-निर्देश दिए।
0 टिप्पणियाँ