12 नवम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर मनिहारान पर होगा निशुल्क महिला नसबंदी शिविर का आयोजन।
नसबंदी महिला लाभार्थी को दिए जाएँगे दो हज़ार रुपये व प्रेरक को तीन सौ रुपये-डॉ अजीत सिंह राठी
रिपोर्ट डाँ ताहिर मलिक/अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजीत राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 12 नवम्बर को सीएचसी पर विशाल महिला नसबंदी शिविर आयोजित किया जाएगा।जिसमें महिला नसबंदी लाभार्थी को दो हज़ार रुपये प्रदान किए जाएँगे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजीत सिंह राठी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी 12 नवम्बर बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क विशाल महिला नसबंदी शिविर का आयोजन किया जाएगा।शिविर में नसबंदी कराने वाली महिला लाभार्थी को दो हज़ार रुपये प्रदान किए जाएँगे।साथ ही नसबंदी के लिए प्रेरित कर शिविर में लाने वाले प्रेरक को भी तीन सौ रुपये प्रदान किए जाएँगे।डॉ अजीत राठी ने कहा कि नसबंदी कराने से किसी को भी किसी तरह का नुकसान नहीं होता है।स्वास्थ्य पर भी कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है।डॉ अजीत राठी ने सामाजिक संस्थाओं से आवाह्न करते हुए कहा कि शिविर को सफल बनाने में सहयोग करें।
0 टिप्पणियाँ