प्रभारी निरीक्षक व उनकी टीम ने शिक्षक व विद्यार्थियों को नई कानून व्यवस्था के बारे में विस्तारपूर्वक दी जानकारी
रिपोर्ट नदीम निजामी
नकुड़-आर.एन. टैगोर विद्या पीठ इंटर कॉलेज नकुड़ व सिद्धि लाइब्रेरी में तीनों नए केंद्रीय कानूनों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में नकुड़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक व उनकी टीम ने शिक्षक व विद्यार्थियों को नई कानून व्यवस्था के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की जगह भारतीय न्याय संहिता (BNS) लागू की गई है, जिसमें दंड आधारित व्यवस्था की जगह न्याय केंद्रित दृष्टिकोण पर बल दिया गया है। वहीं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता बीएन एस एस में ई एफआईआर, वीडियो रिकॉर्डिंग व डिजिटल समन जैसी आधुनिक डिजिटल प्रक्रिया को सम्मिलित किया गया है। इसके साथ भारतीय साक्ष्य अधिनियम बीएस ए में डिजिटल व फोरेंसिक साक्ष्यों को महत्व देते हुए साक्ष्य अध्ययन को अधिक वैज्ञानिक बनाया गया है। इस दौरान प्रबंधक चन्द्रशेखर मित्तल ने कहा कि युवाओं को इन नए कानूनों की जानकारी अत्यंत आवश्यक है क्योंकि भविष्य की न्यायिक और प्रशासनिक कार्यवाही इन्हीं पर आधारित होगी। इस अवसर पर अशोक कुमार, सत्यम मित्तल, भीष्म, राजवीर सहित स्टाफ मौजूद रहा।
0 टिप्पणियाँ