कानून में किए गए बदलाव जनता से जुड़े मामलों में पारदर्शिता व त्वरित न्याय की दिशा में बड़ा कदम-क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र सिसोदिया
रिपोर्ट नदीम निजामी
नकुड़-कोतवाली सभागार में क्षेत्राधिकारी ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेकर तीनों नये कानूनों के संबंध में विस्तारम से जानकारी दी।
क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र सिसोदिया कहा कि अब पुलिस की हर कार्यवाही केस की विवेचना, गिरफ्तारी, चार्जशीट सहित संपूर्ण कार्यवाही नए कानूनों के अनुरूप की जाएगी। इसके लिए प्रत्येक अधिकारी का नवीन कानूनों को समझना व उनका सही उपयोग करना बेहद आवश्यक है। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि कानून में किए गए बदलाव जनता से जुड़े मामलों में पारदर्शिता व त्वरित न्याय की दिशा में बड़ा कदम है। इसलिए किसी भी केस की कार्यवाही में अगर किसी अधिकारी या कर्मचारी को कोई बिंदु समझ में न आए या किसी प्रावधान को लेकर शंका हो, तो वह तुरंत अपने वरिष्ठ अधिकारी से पूछकर ही आगे की प्रक्रिया करें, ताकि विवेचना में त्रुटि की संभावना न रहे और पीड़ित को न्याय मिलने में विलंब न हो। बैठक में उच्चाधिकारियों के आदेश, दिशा-निर्देश व विभागीय अनुशासन पर भी चर्चा की गयी। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि कानून की सही जानकारी ही अच्छे पुलिसिंग की पहली शर्त है। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप चीमा, अंबेहटा चौकी प्रभारी विकास चारण, कस्बा इंचार्ज शिवम चौधरी, उपनिरीक्षक उमेन्द्र मलिक, संजय शर्मा सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
0 टिप्पणियाँ