अंडर-19 कूच बिहार प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश और राजस्थान के बीच हुआ मुकाबला
रिपोर्ट मनोज कश्यप
सहारनपुर- अंडर-19 कूच बिहार प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में उत्तर प्रदेश और राजस्थान के बीच मुकाबला बिहारीगढ़ के सुंदरपुर स्थित सॉलिटेयर क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। पहले दिन घने कोहरे के कारण खेल में देरी हुई और मैच दोपहर करीब 2:30 बजे शुरू हो सका। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
यूपी की टीम ने पहले दिन अपनी पारी में 31 ओवर खेलते हुए 90 रन पर 2 विकेट गंवा दिए। अनमोल नौसरान एल्बीडब्ल्यू होकर आउट हुए, वहीं युवराज 43 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भव्य गोयल रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए। कार्तिकेय सिंह ने 56 गेंदों में 20 रन बनाए और नॉट आउट रहे। आयन अकरम ने 21 गेंदों में 15 रन बनाकर पारी को समाप्त किया। राजस्थान की ओर से प्रखर शर्मा ने दो विकेट लिए। हनी प्रताप सिंह और केतन देवासी ने क्रमशः 28 और 14 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया।यूपी की पारी में शुरुआती विकेट अनमोल नौसरान का हुआ। इसके बाद युवराज आउट हुए, जबकि भव्य गोयल चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट हुए। कार्तिकेय और आयन की नॉट आउट पारी ने टीम को मैच में बनाए रखा।इससे पहले मुख्य अतिथि और एसडीसीए के उपाध्यक्ष परविंदर सिंह ने दोनों टीम के खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया।मैच के आयोजन में एसडीसीए चेयरमैन मोहम्मद अकरम, एल्फा क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर डॉक्टर सैयद फैसल, एसडीसीए अध्यक्ष राजीव गुप्ता, सचिव लतीफ उर रहमान, उपाध्यक्ष परविंदर सिंह और कोषाध्यक्ष पाली कालड़ा की अहम भूमिका रही। इसके अलावा संरक्षक अमर गुप्ता, राज कुमार राजू, एसडीसीए मीडिया प्रभारी सैयद मशकूर, जॉइंट सेक्रेटरी महेश शर्मा, मोहम्मद वकार, भूपेंद्र कच्छल, विनय कुमार, सत्यम शर्मा, रवि सिंघल, योगेश गुप्ता, राकेश शर्मा, रणधीर कपूर, विक्रांत चौधरी, आमिर कुरैशी, अर्जुन चौहान, आदिल खान, भावना तोमर, तनवीर खान, संजय विश्वकर्मा, शोएब अहमद, सचिन सैनी, पीयूष राणा, रविश राठी, अर्जुन कुमार, अंजर अली, प्रीति मेहरा, राज शेखर, राव मुजीब, अक्षय चौहान, आयुष चौधरी, प्रिंस पटेल और ललित पंवार सहित अन्य पदाधिकारियों ने आयोजन में सहयोग किया।
0 टिप्पणियाँ