Ticker

6/recent/ticker-posts

सेंट मैरिज टाइनी टोट्स के वार्षिक उत्सव 2025 "ताल " में नन्हे छात्रो ने दी शानदार प्रस्तुतियों

सेंट मैरिज टाइनी टोट्स के वार्षिक उत्सव 2025 "ताल " में नन्हे छात्रो ने दी शानदार प्रस्तुतियों

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-सेंट मैरीज स्कूल चिलकाना रोड की शाखा सेंट मैरिज टाइनी टोट्स कृष्णानगर, पिलखनतला के वार्षिक उत्सव 2025 "ताल " में नन्हे छात्रो ने  जहाँ देश भक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किये, वही शानदार प्रस्तुतियों के जरिये सामाजिक संदेश भी दिए।  सेंट मैरिज के प्रांगण में आयोजित समारोह का शुभारम्भ पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, प्रिंसिपल सुषमा बजाज, ने किया। 

समारोह में टाइनी टोट्स के नन्हे नन्हे छात्रो ने बम बम भोले, जुबी जुबी कार्यक्रम के अलावा फादर डॉटर  थीम, ताई कवांडो की शानदार प्रस्तुतियां दी। समारोह में नगर विंधायक राजीव गुम्बर, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, भाजपा महानगर अध्य्क्ष शीतल विश्नोई ने बच्चों को सम्मानित किया। नगर विंधायक राजीव गुंबर ने कहा कि सेंट मैरिज के छात्रो द्वारा जो आज कार्यक्रम के माध्यम से जो सामाजिक संदेश दिए गए हैं उनकी वास्तव में आज समाज में जरूरत है और इससे सभी को सीख लेनी चाहिए पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देना भी जरूरी है और इस प्रकार के कार्यक्रमों के जरिए बच्चों का मनोबल बढ़ता है और दूसरों को प्रेरणा मिलती है । भाजपा महानगर अध्य्क्ष शीतल बिश्नोई ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम के जरिए बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है इसलिए बच्चों के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम बहुत आवश्यक है । 
प्रिंसिपल सुषमा बजाज ने कहा कि हमारा सदैव यही प्रयास रहा है कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी शामिल करके उनके सर्वांगीण विकास किया जा सके उन्होंने कहा कि बच्चों के विकास में स्कूल के साथ-साथ अभिभावकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होनी चाहिए । समारोह में प्रिंसिपल सुषमा बजाज, डायरेक्टर सौरभ बजाज, अनु बजाज, कॉर्डिनेटर रहमान, सीमा गुम्बर, दीपा शर्मा, मेघा शर्मा द्वारा अतिथियों  का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पार्षद गौरव कपिल, अहमद मलिक सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन राजेश जैन,  पत्रकार नीना जैन , शिल्पा कोहली,  सुरैया कौसर, सनी चड्डा, अंशुल अग्रवाल,  साजिया नाज, निशा शर्मा, पूनम बाली,  अश्वनी सुखीजा,  महताब अली , सरदार हनी सिंह , रजत मित्तल , रमीज रजा,  अर्चित अग्रवाल के अलावा अनेको गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

क्रिसमस डे पर सांता बने बच्चे, तुलसी दिवस पर किया तुलसी पूजन