Ticker

6/recent/ticker-posts

सर्दी से बचाव हेतु शहर में निगम जलवा रहा 250 अलाव

सर्दी से बचाव हेतु शहर में निगम जलवा रहा 250 अलाव

जनप्रतिनिधियों/पार्षदों के माध्यम से बंटवाये जा रहे दो हजार कंबल

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-सर्दी से बचाव के लिए नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर नगर निगम द्वारा जहां महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में करीब ढाई सौ अलाव जलाये जा रहे हैं वहीं स्थायी व अस्थाई चार रैन बसेरों में भी लोगों के रात्रि विश्राम के लिए व्यापक प्रबंध किये गए हैं। अब तक इन रैन बसेरों में 1280 लोग रात्रि विश्राम कर चुके है। इसके अलावा आर्थिक रुप से कमजोर व असहाय लोगों को दो हजार कंबल वितरण का कार्य भी शुरु कर दिया गया है। 

सहायक नगरायुक्त (नगर निगम के अलाव व रैन बसेरा प्रभारी) जे पी यादव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम द्वारा महानगर में अलाव हेतु करीब तीन हजार कुंतल सूखी लकड़ी की व्यवस्था की गयी है। जनप्रतिनिधियों द्वारा सुझाये गए तथा महानगर के महत्वपूर्ण स्थलों जैसे, रेलवे स्टेशन, घंटाघर, रोडवेज बस अड्डा, गंगोह बस अड्डा, कलक्ट्रेट तिराहा, हसनपुर चौक, नवाबगंज चौक, जिला चिकित्सालय, बेहट बस स्टैण्ड, मुसाफिरखाना, देहरादून रोड, जेल चुंगी, भारत माता चौक, नुमाईश कैंप सहित महानगर के करीब ढ़ाई सौ स्थलों पर अलाव जलवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अलाव जलने की लखनऊ स्तर से निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि निराश्रित, गरीब व असहाय व्यक्तियों को ठंड से बचाव के लिए साढे़ तीन हजार कंबल की व्यवस्था पूर्ण कर ली गयी है। इनमें से प्रथम चरण में दो हजार कंबल का वितरण जनप्रतिनिधियों/पार्षदों के माध्यम से किया जा रहा है। सहायक नगरायुक्त ने बताया कि सर्दी के मौसम में कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे न सोये इसके लिए महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर पांच टीमें गठित की गयी हैं और दो ई-रिक्शाओं की व्यवस्था की गयी  है ताकि सड़क पर रह रहे निराश्रित लोगों को रिक्शाओं में बैठाकर रैन बसेरों में लाया जा सके। अपर नगरायुक्त प्रथम पी के यादव को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि जनमंच परिसर के अलावा कमेला कॉलोनी के निकट स्थायी रैन बसेरो तथा रेलवे स्टेशन के निकट व जनमंच के पीछे अस्थायी रैन बसेरों की व्यवस्था की गयी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

महानगर कांग्रेस कमेटी ने फूंका सरकार का पुतला