एचआरडीए की ओर से सुशासन कैंप का आयोजन, 33 मानचित्र स्वीकृत
उपाध्यक्ष श्रीमती सोनिका ने अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश
रिपोर्ट श्रवण झा
हरिद्वार- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सरलीकरण,समाधान,निस्तारण एवं संतुष्टि के मंत्र को आगे बढ़ाते हुए हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) द्वारा शुक्रवार को सुशासन कैंप का आयोजन विकास प्राधिकरण,शाखा कार्यालय रुड़की के सभागार में किया गया। पूर्व मे भी दो सुशासन कैंप आयोजित किए जा चुके हैं।कैंप में बड़ी संख्या में आवेदक अपनी विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु पहुँचे।
सुशासन शिविर में सचिव एचआरडीए मनीष कुमार सिंह, संयुक्त सचिव दीपक रामचंद्र सेठ,अधीक्षण अभियंता राजन सिंह,सहायक अभियंता श्रीमती वर्षा, सहायक अभियंता प्रशांत सेमवाल,टेक्निकल कंसल्टेंट गोविंद,अवर अभियंता एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।उपाध्यक्ष श्रीमती सोनिका द्वारा विभिन्न मामलों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी आवेदकों की समस्याओं का त्वरित,पारदर्शी एवं संतोष जनक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए ताकि आम जनता को वास्तविक रूप से सुशासन का लाभ प्राप्त हो सके।कैंप के दौरान 33मानचित्र स्वीकृत किए गए तथा 21मानचित्र निर्गत किए गए। इस प्रकार कुल 54मानचित्रों का निस्तारण किया गया।त्वरित समाधान और सहज प्रक्रिया से आवेदकों ने गहरी संतुष्टि व्यक्त की।धामी सरकार की इस पहल की एवं प्राधिकरण के कार्य की लाभार्थियों द्वारा मुक्तकंठ से सराहना की गई।एचआरडीए ने बताया कि अगला सुशासन कैंप पुनः22तारीख को तहसील भगवानपुर के सभागार में आयोजित किया जाएगा। प्राधिकरण ने समस्त नागरिकों से अपील की है कि वे सुशासन कैंप में पहुँचकर अपने निर्माण मानचित्र,शुल्क निस्तारण,तकनीकी समाधान एवं अन्य मुद्दों का त्वरित निस्तारण प्राप्त करें।
0 टिप्पणियाँ