Ticker

6/recent/ticker-posts

यह नेवल गन देश की सुरक्षा मेंनिर्णायक भूमिका निभाएगी- रंजन कुमार

यह नेवल गन देश की सुरक्षा मेंनिर्णायक भूमिका निभाएगी- रंजन कुमार 

(बीएचईएल ने डिस्पैच की 50वीं एसआरजीएम नेवल गन)

रिपोर्ट श्रवण झा

हरिद्वार-बीएचईएल हरिद्वार के रक्षा एवं एयरोस्पेस विभाग ने अपनी 50वीं,सुपर रैपिड गन माउंट (एसआरजीएम) नेवल गन का निर्माण कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक रंजन कुमार ने इस नेवल गन को,हरी झंडी दिखाकर मुम्बई के लिए रवाना किया,जहां इसे भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस महेंद्रगिरि पर लगाया जाएगा।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रंजन कुमार ने कहा कि यह एसआरजीएम नेवल गन ,रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि इस नेवल गन का निर्माण एवं आपूर्ति,हर बीएचईएल कर्मी के लिए आत्मगौरव का विषय है। महाप्रबंधक (डीएबीजी) राजीव चौरसिया ने बताया कि यह नेवल गन 35 किलोमीटर के दायरे में हवा,पानी और समुद्र में विभिन्न प्रकार के लक्ष्यों को भेद सकती है। साथ ही लक्ष्य की स्थिति के आधार पर,विभिन्न प्रकार के गोला/बारूद का चयन करने में भी सक्षम है।उल्लेखनीय है कि बीएचईएल पिछले तीन दशकों से भारतीय नौसेना के लिए, एसआरजीएम नेवल गन का निर्माण कर रहा है तथा अब तक कुल 49गन की आपूर्ति भी कर चुका है। इस अवसर पर महाप्रबंधकगण,भारतीय नौसेना के प्रतिनिधि,बीएचईएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी,रक्षा एवं एयरोस्पेस विभाग की टीम तथा यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

भाजपा सरकार में बेसिक शिक्षा और विद्यालयों का हुआ कायाकल्प -बृजेश सिंह