Ticker

6/recent/ticker-posts

फर्जी दस्तावेज पर जमानत लेने वाले 60 आरोपितों पर मुकदमा, छह गिरफ्तार

फर्जी दस्तावेज पर जमानत लेने वाले 60 आरोपितों पर मुकदमा, छह गिरफ्तार

लूट, डकैती व हत्या समेत अन्य गंभीर मामलों में ली थी फर्जी जमानत

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद -पुलिस ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर गंभीर आपराधिक मामलों के आरोपितों की जमानत लेने वाले 60 लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम किया है। इनमें से पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बुधवार को पुलिस ने क्षेत्र के गांव ठोकरपुर निवासी गोविंद, सतीश, ऋषिपाल, गांव मानकी निवासी राकेश, गांव तल्हेड़ी खुर्द निवासी ओमप्रकाश और नगर के मुहल्ला अब्दुलहक निवासी अय्यूब को गिरफ्तार किया। कोतवाली प्रभारी अमरपाल शर्मा ने बताया कि उक्त लोगों ने डकैती, लूट, हत्या, चोरी, नकबजनी, गैंगस्टर, एनडीपीएस एक्ट और अवैध शस्त्र रखने के आरोपितों की फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमानत कराई थी। उक्त छह आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। कहा कि फर्जी जमानतदारों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा। ऐसे 60 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अन्य आरोपितों की भी शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

क्रिसमस डे पर सांता बने बच्चे, तुलसी दिवस पर किया तुलसी पूजन