Ticker

6/recent/ticker-posts

स्थापना से आज तक व्यापारी हित की लड़ाई लड़ रहा व्यापार मंडल -दीपकराज

स्थापना से आज तक व्यापारी हित की लड़ाई लड़ रहा व्यापार मंडल -दीपकराज

उद्योग व्यापार मंडल का 52वां स्थापना दिवस मनाया

रिपोर्ट समीर चौधरी

देवबंद - उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का 52वां स्थापना दिवस बुधवार को व्यापारियों ने धूमधाम से मनाया। इस दौरान संगठन की मजबूती पर बल दिया गया।

इंडस्ट्रियल एस्टेट स्थित केएल जनता इंटर कालेज में हुए कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपकराज सिंघल ने कहा कि संगठन स्थापना से लेकर आज तक व्यापारी हित की लड़ाई लड़ रहा है। बताया कि काशी में वर्ष 1973 में लाला विशंभर दयाल अग्रवाल, पंडित श्याम बिहारी मिश्रा आदि व्यापारियों ने एकत्र होकर व्यापार मंडल की स्थापना की थी। सेल टैक्स के सर्वे एवं अधिकारियों के शोषण के विरुद्ध में संगठन की नींव रखी गई थी। स्थापना के बाद संगठन को इतनी मजबूती मिली कि राजनीतिक लोगों ने इसकी शक्ति से डरकर इसमें बिखराव पैदा कर दिया। जिसके बाद कई व्यापार मंडल इससे टूटकर अलग हो गए। इस मौके पर नगराध्यक्ष अश्वनी मित्तल, सतवीर  चौधरी, वरयाम खान, विजय गिरधर, रविंद्र चौधरी, विकास पुंडीर, अमित चौधरी, देवीदयाल गर्ग, अखिल जैन, शिवम सिंघल व अनुज गर्ग आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

क्रिसमस डे पर सांता बने बच्चे, तुलसी दिवस पर किया तुलसी पूजन