Ticker

6/recent/ticker-posts

जन-जन की सरकार,जन-जन के द्वार के तहत बहुउददे्शीय शिविर में 987 लोग लाभान्वित

जन-जन की सरकार,जन-जन के द्वार के तहत बहुउददे्शीय शिविर में 987 लोग लाभान्वित

मौके पर 70शिकायतें करायी दर्ज,32 का मौके पर निस्तारण

रिपोर्ट श्रवण झा

हरिद्वार- बहादराबाद विकासखंड के लालढांग क्षेत्र में जन-जन की सरकार,जन-जन के द्वार शिविर में 225 लाभार्थियों को विभिन्न प्रमाण पत्र वितरित किए गए तथा 987लोगो को विभिन्न विभागों की संचालित योजनाओं से लाभान्वित किया गया।

लालढांग क्षेत्र के गैंडीखाता स्थित शहीद मनोज सिंह चौहान राजकीय इंटर कॉलेज में जन-जन की सरकार,जन-जन के द्वार बहुद्देशीय शिविर का भव्य आयोजन किया गया।शिविर की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी डॉ.ललित नारायण मिश्र एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द ने की।विकासखंड बहादराबाद के अंतर्गत आयोजित शिविर में कुल 23सरकारी विभागों ने अपने स्टाल लगाकर जनता की मदद की। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौके पर ही लोगों के स्वास्थ्य की जाँच की गई, जबकि आधार कार्ड केंद्र पर त्रुटियों का संशोधन किया गया।कृषि विभाग ने बीज वितरित किए और पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं के लिए निःशुल्क दवाइयां दी गईं।खाद्य विभाग ने राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं का समाधान किया।विशेष रूप से ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना और एनआरएलएम के स्टाल पर स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित स्थानीय उत्पादों का प्रदर्शन और बिक्री की गई।शिविर के दौरान कुल 70 शिकायतें दर्ज की गईं,जिनमें से 32शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।शेष शिकायतों के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए। शिविर में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित जनता,लाभार्थियों और अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।उन्होंने अपील की कि जनपद को सुंदर बनाने के लिए हर नागरिक को स्वच्छता के प्रति जागरूक होना होगा।इस दौरान उपप्रमुख धर्मेंद्र प्रधान,ग्राम प्रधान गाजीवाली देवेंद्र नेगी,प्रधान पीलीपड़ाव शीशपाल,प्रधान गैडीखाता बिस्मिला,क्षेत्र पंचायत सदस्य पार्वती देवी ,नंद किशोर सहित संबंधित अधिकारी एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।वही दूसरी ओर विकास खंड भगवानपुर की न्याय पंचायत हबीबपुर निवादा, ग्राम वहाबपुर छंगामाजरी में“ जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार”अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।जिसमें 192लोगों को विभिन्न विभागों से प्रमाण पत्र निर्गत किए गए,478लोगों विभिन्न विभागों की संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया।इस शिविर में 812लोगों ने प्रतिभाग किया।बहुउद्देशीय शिविर में कुल 61शिकायतें प्राप्त हुईं,जिनमें से 34शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया,जबकि शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक आदेश जारी कर दिए गए।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष जिला पंचायत किरण चौधरी एवं राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी एवं पूर्व राज्यमंत्री वीरेंद्र सैनी,अभिषेक राकेश,विधायक प्रतिनिधित्व तथा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सैनी,मंडल अध्यक्ष विराट गोयल,मंडल अध्यक्ष शादी राम उपस्थित रहे।शिविर की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र नेगी के द्वारा की गई।शिविर में खंड विकास अधिकारी आलोक,ग्राम विकास अधिकारी कुलदीप सैनी, सलामत अली,योगेश एवं राजेंद्र तथा ग्राम पंचायत अधिकारी अनुराग चौहान,ग्राम प्रधान करण पाल सिंह सहित समस्त न्याय पंचायतों के ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।कार्यक्रम में लगभग 23विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्व चौधरी चरण सिंह जी ने सत्ता नहीं, सिद्धांत चुने; कुर्सी नहीं, किसान का स्वाभिमान चुना-श्री त्रिलोक त्यागी