इंडियन रेडक्रास उत्तराखण्ड के चेयरमेन प्रोफेसर डॉ.नरेश चौधरी को सांसद खेल महोत्सव का उत्कृष्ठ संचालन के लिए राज्यसभा सांसद डॉ.कल्पना सैनी ने किया सम्मानित
रिपोर्ट श्रवण झा
हरिद्वार-इंडियन रेडक्रास उत्तराखण्ड के चेयरमेन प्रोफेसर डॉ.नरेश चौधरी को सांसद खेल महोत्सव का उत्कृष्ठ संचालन के लिए राज्यसभा सांसद डॉ.कल्पना सैनी ने किया सम्मानित‘‘ राज्यसभा सांसद डॉ.कल्पना सैनी ने डॉ.नरेश चौधरी को जब भी कोई भी अतिरिक्त सामाजिक सेवा का दायित्व उनके मूल पद के कार्यों से अलग दिया जाता है।उक्त दायित्व का निर्वहन डॉ.नरेश चौधरी द्वारा पूर्ण कर्मठता एवं समर्पित भावना से पूर्ण किया जाता है।डॉ.नरेश चौधरी की समाज एवं सरकारी विभागों में अपनी कार्यशैली की उल्लेखनीय एवं अतुलनीय पहचान है। जिसके लिए वे सच्चे सम्मान के हमेशा हकदार हैं।
डॉ.नरेश चौधरी ने सम्मानित होने पर कहा कि इस प्रकार समय-समय पर सार्वजनिक कार्यक्रमों में जो सम्मान प्राप्त होता है,वह मेरे लिए कभी नहीं समाप्त होने वाली पूंजी है जो मुझे भविष्य में और अधिक मेहनत से कार्य करने की ऊर्जा बढ़ाती है,मेरे लिए सकारात्मक प्रेरक का कार्य करती है।साथ की साथ मेरे अनगिनित शुभचिंतक मुझे हमेशा शुभकामनायें देते रहते हैं,जो मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है।डॉ.नरेश चौधरी को सम्मानित किये जाने पर महामण्डलेश्वर स्वामी रुपेन्द्र प्रकाश,मेयर श्रीमती किरन जैसल,रुड़की मेयर श्रीमती अनिता अग्रवाल,भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा,उपाध्यक्ष आशु चौधरी,लव शर्मा,राज्यमंत्री सुनिल सैनी,अजित चौधरी,शोभाराम प्रजापति,रुड़की जिलाध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह,मुकेश अग्रवाल,जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरुंग,जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद पाण्डेय, मुकेश भट्ट,प्रदीप शर्मा ने विशेष रुप से बधाई दी।ं
0 टिप्पणियाँ