सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई वाजपेयी जयंती
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद- भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। भाजपाइयों ने नगर में सफाई अभियान चलाया साथ ही सुभाष चौक स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की।
गुरुवार को नगर के मोहल्ला सराय मालियान में आयोजित हुए कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सिंह सैनी ने कहा कि वाजपेयी जी का आदर्श पूर्ण एवं प्रेरणादायक जीवन कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करता है। उनके ही विचारों एवं जीवन से प्रेरणा लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को विश्व गुरु बनाने की ओर अग्रसर हैं। नगराध्यक्ष अरुण गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को वाजपेयी जी के जीवन से प्रेरणा लेकर सेवा भाव से कार्य करने का आह्वान किया। सभासद कुलदीप सैनी, चरण सिंह, राकेश सैनी, आलोक खटीक, अंकित सैनी, राजेश अनेजा, अमरीश त्यागी, दीपक सैनी आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ