उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार में मिली किताबें
दारुल उलूम वक्फ देवबंद में आयोजित हुआ वार्षिक इनामी जलसा
रिपोर्ट समीर चौधरी
देवबंद- दारुल उलूम वक्फ देवबंद में वार्षिक इनामी जलसे का आयोजन हुआ। इसमें सभी मैधावी छात्रों को पुरस्कार स्वरूप पुस्तकें भेंट की गई। साथ ही सभी कक्षाओं में उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को नकद धनराशि भी दी गई।
दारुल उलूम वक्फ की दारुल हदीस में इनामी जलसे का आगाज कारी मोहम्मद वासिफ ने कुरआन करीम की तिलावत कर किया। मोहतमिम मौलाना सुफियान कासमी ने कहा कि मदरसों में तालीम हासिल कर रहे छात्र पूरी उम्मत की अमानत हैं। छात्रों को भी इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि उनके ऊपर दीन इस्लाम को उसकी सही शकल में दुनिया के सामने पेश करने की जिम्मेदारी है जो आज के वक्त में बेहद अहम है। संस्था के सदर मुदर्रिस मौलाना अहमद खिजर शाह मसूदी ने छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। जलसे में सभी कक्षाओं में उच्च अंक पाने वाले छात्रों को पुरस्कार स्वरूप किताबे भेंट कर सम्मानित किया गया। संचालन मुफ्ती अहसान कासमी ने किया। अंत में देश व दुनिया में अमन चैन व समृद्धि के लिए दुआ कराई गई।
0 टिप्पणियाँ