राष्ट्रीय जाट महासभा भारत ने महाराजा सूरजमल जी के बलिदान दिवस पर एक कार्यक्रम का किया आयोजन
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
शामली-राष्ट्रीय जाट महासभा भारत के राष्ट्रीय संरक्षक प्रमेन्द्र सिंह नंबरदार जी के कैंप कार्यालय करनाल रोड शामली पर महाराजा सूरजमल जी के बलिदान दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन बत्तीसा खाप चौधरी सोकेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में किया गया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रमेन्द्र सिंह नम्बरदार ने कहा महाराजा सूरजमल अदम साहस के प्रतीक थे उन्होंने अपने जीवन काल में 80 युद्ध लड़े और सभी युद्ध को बड़ी वीरता के साथ जीत कर दिखाया भरतपुर रियासत कभी किसी के अधीन नहीं रही आज के आधुनिक युग में हमें अपने बच्चों को अपने पूर्वजों के बारे में जानकारी देना हमारा परम कर्तव्य है राष्ट्रीय महासचिव सचिन चौधरी ने कहा आज के समय में हमें अपने बच्चों में अपने पूर्वजों के संस्कार डालने चाहिए आज परिवारों का विघटन तेजी से हो रहा है समाज के व्यक्ति अपने तक ही सीमित होकर रह गए हैं जो कि गलत है सभी लोग आपस में बैठकर समस्याओं का समाधान करेंगे तो हम लोग दूसरों के सामने भी नजीर पेश करेंगे और युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहना चाहिए कार्यक्रम का संचालन देवराज पहलवान ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामसुख चौधरी, चंद्रशेखर ,प्रवीण निर्वाल,अंकित टिटौली,पंकज सरोहा,प्रो विकास चौधरी, राजवीर सिंह, यशपाल ,प्रभात मलिक ,,धीर सिंह ,सचिन सरोहा,ब्रजपाल सिंह, सतबीर मुछ आदि उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ