Ticker

6/recent/ticker-posts

डॉ.चिन्मय पंड्या ने की उपमुख्यमंत्री श्री शिंदे से भेंट,जन्मशताब्दी समारोह हेतु दिया आमंत्रण

डॉ.चिन्मय पंड्या ने की उपमुख्यमंत्री श्री शिंदे से भेंट,जन्मशताब्दी समारोह हेतु दिया आमंत्रण

रिपोर्ट श्रवण झा

हरिद्वार-देवभूमि हरिद्वार के गायत्री तीर्थ शांतिकुंज द्वारा जनवरी 2026 में आयोजित होने वाले परम वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा जन्मशताब्दी एवं अखंड ज्योति शताब्दी वर्ष के भव्य आयोजनों की तैयारियां वैश्विक स्तर पर चल रही हैं।

इसी कड़ी में अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रतिनिधि डॉ.चिन्मय पंड्या ने मुंबई प्रवास के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से उनके निवास स्थान पर भेंट की।इस दौरान डॉ.चिन्मय पंड्या ने उपमुख्यमंत्री को आगामी 2026 के ऐतिहासिक शताब्दी समारोहों की महत्ता से अवगत कराया और उन्हें शांतिकुंज,हरिद्वार आने का निमंत्रण दिया।डॉ.पंड्या ने उन्हें बताया कि यह वर्ष न केवल गायत्री परिवार के लिए,बल्कि भारतीय संस्कृति के पुनर्जागरण के लिए एक मील का पत्थर है, क्योंकि यह युगऋषि के विचारों की वाहिका दिव्य अखंड ज्योति के अवतरण का 100वाँ वर्ष है।डॉ.पंड्या ने श्री शिंदे को अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा चलाए जा रहे व्यसन मुक्ति ,नारी सशक्तिकरण और युवा जागरण के अभियानों की प्रगति से भी परिचित कराया।श्री शिंदे ने गायत्री परिवार द्वारा किए जा रहे राष्ट्र-निर्माण के कार्यों की प्रशंसा की।उन्होंने शताब्दी समारोह के निमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए शांतिकुंज के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा व्यक्त की और इस पुनीत अवसर का हिस्सा बनने की इच्छा जताई।साथ ही डॉ.चिन्मय पण्ड्या ने अनेक गणमान्यों से भेंट की और जन्मशताब्दी समारोह हेतु आमंत्रित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

गंगा नदी में कूड़ा कचरा डाल कर दूषित करने का प्रयास करने वालो के खिलाफ कारवाई करें-सीडीओ