Ticker

6/recent/ticker-posts

कस्बा नागल में लगा गंदगी का अंबार जगह जगह लगे कूड़े के ढेर ने बिगाड़ी सफाई व्यवस्था

कस्बा नागल में लगा गंदगी का अंबार जगह जगह लगे कूड़े के ढेर ने बिगाड़ी सफाई व्यवस्था

रिपोर्ट एसडी गौतम

नागल-सफाई व्यवस्था के नाम पर जहां प्रति वर्ष लाखों रुपए इधर-उधर हो जाते हैं लेकिन सफाई व्यवस्था फिर वही ढाक के तीन पात जैसी बनी रहती है। 

ग्राम पंचायत नागल में तमाम कार्यालय, बैंक व दर्जनभर शिक्षण संस्थान मौजूद है और क्षेत्र का मेन बाजार भी यही लगता है साथ ही यह स्टेट हाईवे के किनारे स्थित होने के कारण यहां लोगों का हर समय आना जाना लगा रहता है। परन्तु नागल कस्बे में आने के लिए लोगों को जब अंडरपास या सर्विस रोड़ का सहारा लेना होता है तो वहां लगे कूड़े के ढेर और उनसे आती दुर्गंध व्यवस्था पर सवालिया निशान उठाती है लेकिन सवाल उठता है कि यह कूड़ा आता कहां से है कूड़ा डालने वाले कही दूसरे गांव के नहीं है इसलिए ग्रामीणों को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और स्वच्छ सफाई अभियान में अपना सहयोग देना चाहिए। ग्राम प्रधानपति राजकरण चौधरी भी इस समस्या से लगातार छुटकारा दिलाने के लिए समय समय पर अभियान चलाते रहते है लेकिन कूड़ा डालने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आते है जिस कारण यह स्थिति उत्पन्न हो रही है। इस संबंध में जब प्रशिक्षु आईएएस खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार मीणा से बात की गई तो उन्होंने जल्द ही सफाई अभियान चलाकर व्यवस्था को दुरुस्त कराने और सफाई व्यवस्था में रोड़ा अटकाने या कूड़ा डालने वालों के खिलाफ नोटिस भेजकर कार्यवाही करने की बात कही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मजहब से पहले इंसानियत: देवबंद में मुस्लिमों ने किया हिंदू व्यक्ति का अंतिम संस्कार