Ticker

6/recent/ticker-posts

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद को किसानों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन देने की तैयारी कर रहे भाकियू टिकैत के ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी धर्मवीर गुर्जर को किया गया हाउस अरेस्ट।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद को किसानों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन देने की तैयारी कर रहे भाकियू टिकैत के ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी धर्मवीर गुर्जर को किया गया हाउस अरेस्ट।

चौधरी धर्मवीर ने कहा किसान डरने वाला नहीं

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक/ अमन मलिक

रामपुर मनिहारान-उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को किसानों की विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन देने की तैयारी रहे भाकियू टिकैत के ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी धर्मवीर गुर्जर को हाउस अरेस्ट कर लिया गया।चौधरी धर्मवीर गुर्जर ने कहा कि किसानों की आवाज़ को किसी सूरत दबाया नहीं जा सकता।

थानाक्षेत्र के गाँव सलेमपुर निवासी भारतीय किसान यूनियन टिकैत के ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी धर्मवीर गुर्जर सहारनपुर दौरे पर आए यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को संगठन के साथियों के साथ किसानों की विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित एक ज्ञापन देना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें साथियों सहित गाँव में ही हाउस अरेस्ट कर लिया।जिस कारण वह ज्ञापन देने सहारनपुर नहीं जा सके।रोष प्रकट करते हुए भाकियू ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी धर्मवीर गुर्जर ने कहा कि हम संगठन के साथियों के साथ गन्ना भुगतान कराने, आवारा पशुओं से मुक्ति दिलाने,किसानों का क़र्ज़ माफ़ी सहित किसानों व मजदूरों की अन्य समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को देना चाहते थे।लेकिन पुलिस प्रशासन ने हमें घर पर ही रोक दिया और हम ज्ञापन देने नहीं जा सके।धर्मवीर गुर्जर ने कहा कि इस तरह किसानों की आवाज़ को दबाया नहीं जा सकता।किसान डरने वाला नहीं है।इस दौरान चौधरी शैलेन्द्र कुमार, संजीव कुमार, मांगेराम कश्यप, विजयपाल सिंह,सतीश कुमार, दिनेश कुमार, सुरेश कुमार, युवराज चौधरी, ग़ालिब प्रधान, राशिद चौधरी, चौधरी कुशलपाल आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ