Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष शमीम अहमद के नेतृत्व में मनाया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी जी के जन्म दिन

राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष शमीम अहमद के नेतृत्व में मनाया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी जी के जन्म दिन

रिपोर्ट श्रवण झा

सहारनपुर- राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष शमीम अहमद के नेतृत्व में मल्हीपुर रोड स्थित अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला कार्यालय पर अपने प्रिय नेता माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष  जयंत चौधरी जी के जन्म दिन पर सभी साथियों ने केक काटकर जन्म दिन मनाया 

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शमीम अहमद  ने कहा कि आज हमारे प्रिय नेता माननीय जयंत चौधरी जी का जन्म दिन है आज हम सब के लिए एक बड़ा दिन है  इस दिन हमे प्रण करना चाहिए कि हम सब साथी जिला सहारनपुर में राष्ट्रीय लोकदल माननीय जयंत चौधरी जी की विचार धारा को जन जन तक पहुंचाने का काम जोरो शोरो से करेंगे और पूरे जिले में राष्ट्रीय लोकदल के कुनबे को बढ़ाने का काम लगातार करते रहेंगे हम सभी साथियों का बस एक ही सपना होना चाहिए कि हमारे प्रिय नेता माननीय जयंत चौधरी जी को एक दिन मुख्यमंत्री के पद पर हम सब देखे उसके लिए चाहे  हमे कितनी ही मेहनत करनी पड़े और उन्होंने यह भी कहा कि माननीय जयंत चौधरी जी ने हमे जो जिम्मेदारी दी है उसे हमे सच्चे दिल से निभानी चाहिए लेकिन राष्ट्रीय लोकदल में कुछ पदाधिकारी ऐसे भी है जो पद लेकर बैठ गए और लोगो के बीच जाते हुए उन्हें शर्म आती है लेकिन में राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारियों से आहवाहन करता हु कि लोगों की समस्याओं को ज्यादा से ज्यादा सुन कर संबंधित अधिकारियों से मिलकर उस समस्या का निवारण कराए ताकि सभी को पता चले कि अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता राष्ट्रीय लोकदल के सच्चे सिपाही है इस मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष इमरान सिद्दीकी, जिला महासचिव आमिर सिद्दीकी,जिला सचिव मो समी,मो जमशेद,सितारा बेगम, राशिद,मो उस्मान,शमशेर,नवाजिश, शाहरूख कुरैशी, अनीस, सदाकत ,शोएब आदि कार्यकर्ता शामिल रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पूरी दुनिया के इतिहास में चार साहिबजादों की शहादत जैसी कोई दूसरी मिसाल नही -जसवंत सैनी