Ticker

6/recent/ticker-posts

उत्तर प्रदेश राज्य पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सहारनपुर के खिलाड़ियों ने पदक जीतकर किया नाम रोशन

उत्तर प्रदेश राज्य पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सहारनपुर के खिलाड़ियों ने पदक जीतकर किया नाम रोशन

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर- बरेली मे आयोजित हुई उत्तर प्रदेश राज्य पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सहारनपुर के खिलाड़ियों ने पदक जीतकर अपने खेल का परचम लहरा दिया। प्रतियोगिता मे पदक जीतने पर विजेता खिलाड़ियों का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। 

जिला बरेली पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा 10वीं उत्तर प्रदेश राज्य पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 20 से 21 दिसंबर 2025 तक बरेली में किया गया। जिसमे सहारनपुर जनपद के पैरा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न स्पर्धाओं में पदक जीतकर जिले का नाम गौरवान्वित किया। प्रतियोगिता में प्रवीन कुमार ने शॉटपुट स्पर्धा में स्वर्ण पदक, रौनक ने 100 मीटर, 200 मीटर एवं लंबी कूद स्पर्धा में स्वर्ण पदक, शिवम कश्यप ने 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक, अश्वनी कुमार ने 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक, मोहसिन ने 1500 मीटर एवं 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक तथा भाला फेंक (जैवलिन थ्रो) में रजत पदक जीतकर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। 
प्रतियोगिता मे सहारनपुर के खिलाड़ियों के द्वारा पदक जीतने पर विजेता खिलाड़ियों को डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह में क्रीडाधिकारी राहुल चोपडा ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। सम्मान समारोह मे पदक विजेता पैरा खिलाड़ियों को ट्रैक सूट प्रदान कर शुभकामनाएं दी गई। 
प्रतियोगिता मे पदक जीतने पर विजेता खिलाड़ियों को प्रवीन कुमार सहायक प्रशिक्षक बॉक्सिंग, सहारनपुर पैरा एसोसिएशन के सचिव संदीप पुंडीर, कोच अविनाश कुमार बिट्टू, लाल धर्मेंद्र प्रताप, संजय कुमार, अक्षय चौधरी, हिमानी चंदेल, सुमित कुमार, गौरव चौहान, जूली पुंडीर, दीपक दिनकर, अंकित गुप्ता, दीपक भगत, पॉपीन कुमार, अमजद आदि ने शुभकामनाएं दी। वक्ताओं ने पैरा खिलाड़ियों के संघर्ष, समर्पण और अनुशासन की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य की राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए प्रोत्साहित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

डॉ. शाजिया नाज बनीं विश्व उपभोक्ता संगठन की राष्ट्रीय महासचिव