Ticker

6/recent/ticker-posts

रेलवे पेंशनर्स समाज की संस्था कार्यालय पर किया गया"निःशुल्क फिजियो थेरेपी चिकित्सा शिविर" एवं पुस्तक का विमोचन

रेलवे पेंशनर्स समाज की संस्था कार्यालय पर किया गया"निःशुल्क फिजियो थेरेपी चिकित्सा शिविर" एवं पुस्तक का विमोचन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारुपुर- रेलवे पेंशनर्स समाज की संस्था कार्यालय-रेलवे कॉलोनी पर आयोजित मासिक मिलन बैठक में "निःशुल्क फिजियो थेरेपी चिकित्सा शिविर" आयोजन एवं पुस्तक "अभिनव कहानीयां " का विमोचन किया गया।

आई ओ एस फिजिकल रिहैब के डॉ नावेद गोर ने बताया कि पूरा दिन कुर्सी पर बैठने, गलत पोस्‍चर में सोने, दैनिक दिनचर्या, मांसपेशियों को बहुत ज्‍यादा खींचने की वजह से  स्‍पाइन और जोड़ों संबंधी परेशानियां हो सकती हैं। दवाओं से इस दिक्‍कत को कम तो किया जा सकता है लेकिन हर समय दवा लेना संभव नहीं है। इससे रोगी को दर्द निवारक दवाओं की आदत  पड़ सकती है,जो नुकसान दायक होती है। बेहतर होगा इस समस्‍या के समाधान के लिए रोगी प्राकृतिक तरीकों की मदद लें। दर्द से राहत दिलाने वाली दवाओं के विकल्‍प के रूप में फिजियोथेरेपी का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। अस्थियों, जोड़ो,नसों एवं वरिष्ठ लोगों की अन्य समस्याओं का फिजियोथेरेपी में बहुत अच्छा समाधान होता है। ये थेरेपी वरिष्ठ लोगों के दर्द का उपचार, आंतरिक सुरक्षा एवं शक्ति, बेहतर नींद, मानसिक स्वास्थ्य, सकारात्मक दृष्टिकोण और जीवन की गुणवत्ता में सुधार में सहायक है। डॉ नावेद ने 59 रोगियों का परीक्षण कर फिजियोथैरेपी चिकित्सा परामर्श दिया। डॉक्टर शीनम एवं डॉ नदीम सहयोगी रहें।महामंत्री एन एस चौहान द्वारा लिखित पुस्तक  " अभिनव कहानीयां "का विमोचन किया गया। चौहान ने अपनी पुस्तक की प्रस्तावना प्रस्तुत की।संस्थापक आर सी शर्मा ने शिविर में आए हुए चिकित्सक का आभार व्यक्त कर सम्मान किया। निःशुल्क चिकित्सा शिवर आयोजन को वरिष्ठ जनों के लिए हितकारी बताया। उन्होंने पुस्तक लेखन के लिए एन एस चौहान का सम्मान किया और कहा कि पुस्तक पठन एवं लेखन बहुत ही ज्ञानवर्धक, महत्वपूर्ण एवं सराहनीय कार्य है।अध्यक्षता जे पी शर्मा, संचालन आर के धीगड़ा ने किया।विशिष्ट उपस्थिति अजय शर्मा, विजय तलवार, देवेंद्र कुमार, स्वतंत्र भारद्वाज, मूलचंद रांगड़ा, अमरनाथ त्यागी, विजय त्यागी, अरविंद शर्मा,  इकबाल अजीम, एच सी राम, जयदेव सिंह,जुगल, राम प्रकाश शर्मा, संजीव छाबड़ा, अजीत राणा, श्रीकृष्ण आर्य, बलजीत जायसवाल, इंद्रजीत कुमार आदि ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पूरी दुनिया के इतिहास में चार साहिबजादों की शहादत जैसी कोई दूसरी मिसाल नही -जसवंत सैनी