सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करे- इख़लाक
रिपोर्ट एसडी गौतम
नागल-उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को कागजों में समेटकर लगातार पलीता लगाया जा रहा है।
सामाजिक व आरटीआई कार्यकर्ता इख़लाक ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सरकार जहां स्वच्छता अपनाने के लिए भरपूर प्रयास कर रही है तो वहीं कुछ कर्मचारियों की उदासीनता व आपसी सांठगांठ के चलते स्वच्छता अभियान कागजों में सिमटकर रह गया है जिस कारण स्वच्छता धरातल पर दम तोड़ रही है। कस्बा निवासी आरटीआई कार्यकर्ता इख़लाक ने सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की अपील की है।
0 टिप्पणियाँ