Ticker

6/recent/ticker-posts

नए साल पर रिलीज होगी देहाती फिल्म "दिल चुरा के

 नए साल पर रिलीज होगी देहाती फिल्म "दिल चुरा के"

रिपोर्ट एसडी गौतम

सहारनपुर- एक तरफ जहां डॉक्टरों पर लोग अनेको प्रकार के आरोप लगाते रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर चिकित्सीय पेशे की खूबियां व उनकी महिमा का बखान करने वाली देहाती फिल्म "दिल चुरा के" का निर्माण किया गया है जोकि नए साल एक जनवरी को शिवम साधारणपुर यूट्यूबर चैनल पर रिलीज किया जाएगा।

देहाती फिल्म अभिनेता शिवम साधारणपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि एक चिकित्सक संसाधनों के अभाव में भी अपनी जान पर खेलकर मरीज की जान बचाता है जिस कारण चिकित्सक को धरती पर भगवान के अवतार का नाम दिया गया है। समाजहित में चिकित्सा पेशे की महिमा का बखान करने और मरीज व चिकित्सक में आपसी सामंजस्य बेहतर करने के लिए "दिल चुराके" फिल्म का निर्माण किया गया है। जिसमें वंशिका हसुपुर मुख्य अभिनेत्री की भूमिका निभा रही है। अभय सिंह डालियान ने बताया कि फिल्म कॉमेडी से भरपूर है जिसको 1 जनवरी 2026 को नए साल पर शिवम साधारणपुर नामक यूट्यूब चैनल पर सुबह छह बजे रिलीज किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अनियमितता पाये जाने पर 65डीलरों को जिला पूर्ति अधिकारी ने भेजे नोटिस