ग़रीबों की सहायता करने से पुण्य और मन को शांति मिलती है।सभी सक्षम लोगों को बढ़चढ़ कर जनकल्याण के कार्य करने चाहिएं-कृष्णचंद सैनी
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक/ अमन मलिक
रामपुर मनिहारान-कृष्णचंद सैनी ने कहा कि ग़रीबों की सहायता सेवा करने से पुण्य और मन को शांति मिलती है इसलिए हर किसी को बढ़चढ़ कर जनकल्याण के कार्य करने चाहिएं।
सामाजिक संस्था परवाह स्पोर्ट्स एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नानोता रोड पर स्वर्गीय जोनु जानखेड़ा की स्मृति में कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।संबोधित करते हुए संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी के भाई व प्रतिनिधि कृष्णचंद सैनी ने कहा कि ग़रीबों असहायों की सहायता करना पुण्य का कार्य है और इससे मन को शांति भी मिलती है।भारत के लोग आदिकाल से विभिन्न रूपों में समाजसेवा करते आए हैं।कुंए खुदवाना,लंगर चलवाना आदि इसी परंपरा का हिस्सा रहे हैं।उन्होंने कहा कि सक्षम लोगों को आगे बढ़कर जनकल्याण के कार्यों में हिस्सा लेना चाहिए।अख़्तर प्रधान ने कहा कि परवाह स्पोर्ट्स एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की यह बहुत अच्छी पहल है जो दूसरों को भी समाजसेवा के लिए प्रेरित करेगी।संस्था के संस्थापक अध्यक्ष चौधरी हैदर गुर्जर ने कहा कि हमारी संस्था खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के साथ साथ सामाजिक कार्य भी कर रही है।आगे भी समय समय इसी प्रकार विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रम कराए जाते रहेंगे।कार्यक्रम में सैंकड़ो ज़रूरतमंदों को कम्बल वितरित किए गए।इस दौरान सचिन पँवार, नीटू प्रधान, दिनेश,मुस्तक़ीम अंसारी,ठाकुर दिग्विजयसिंह, सुहैल मलिक, बबलू अध्यक्ष, अमज़द, वैसर उर्फ़ चांद, सलमान गुर्जर,मनव्वर आदि काफी लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ